Manisha Koirala Honorary Doctorate: हिंदी सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस मनीषा कोइराला को हाल ही में यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रैडफोर्ड की तरफ से डॉक्टरेट की उपाधि से नवाजा गया है. ये उनके जीवन के सफर में एक प्राउड मोमेंट है. फिल्म 'दिल से..' में उनके दमदार अभिनय के लिए पहचानी जाने वाली मनीषा ने बताया कि उन्होंने जीवन की सच्ची सीख किताबों से नहीं, बल्कि एक्सपीरियंस से मिली है. उन्होंने खुद को 'लाइफ की स्टूडेंट' बताया.
हाल ही में मनीषा कोइराला ने अपने इंस्टाग्राम पर इस सम्मान की खुशी जाहिर करते हुए एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वे ग्रेजुएशन सेरेमनी अटेंड करती नजर आ रही हैं. वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, 'आज मुझे यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रैडफोर्ड से ऑनरेरी डॉक्टरेट मिली. मैं आज यहां पारंपरिक एजुकेशन के रास्ते से नहीं, बल्कि लाइफ के एक्सपीरियंस, मेहनत, असफलताओं और सेवा से मिली सीख के साथ खड़ी हूं'.
मनीषा कोइराला को मिली ऑनरेरी डॉक्टरेट
उनका ये मैसेज हर उस इंसान के लिए इंस्पिरेशन है, जो लाइफ से कुछ अलग सीख रहा है या उस रास्ते पर है. अपने इस इमोशनल पोस्ट में मनीषा ने यूनिवर्सिटी का दिल से शुक्रिया अदा किया और लिखा, 'ये सम्मान मेरे लिए शब्दों से परे है. ये इस बात का सबूत है कि आप जिंदगी में चाहे जहां से शुरुआत करें, आपका सफर मायने रखता है. ब्रैडफोर्ड यूनिवर्सिटी का धन्यवाद, जिन्होंने मेरी कहानी में मूल्य देखा. हमेशा बढ़ते रहिए, चमकते रहिए'.
एक्ट्रेस ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट
उनके इस पोस्ट को फैंस ने भी खूब सराहा और उन्हें बधाइयां दीं. इस प्रोफेशनल सक्सेस के साथ-साथ मनीषा ने अपनी पर्सनल लाइफ का एक इमोशनल हिस्सा भी शेयर किया. उन्होंने उसी दिन अपनी दिवंगत दादी सुशीला कोइराला को भी याद किया और इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल नोट लिखा. इस पोस्ट में उन्होंने बताया कि किस तरह उनकी दादी ने उन्हें जीवन के वैल्यू की सीख दी और एक मजबूत इंसान बनने की बुनियाद रखी.
दादी को बताया 'पहला टीचर'
मनीषा ने लिखा, 'मैं अपनी मां समान दादी सुशीला को सबसे गहरा नमन करती हूं, जिन्होंने मुझे पाला, जीवन के मूल्य सिखाए और मुझे वो इंसान बनाया जो आज मैं हूं. बचपन की सबसे प्यारी यादें उन्हीं के साथ जुड़ी हैं, चाहे वो भरतनाट्यम सीखना हो, मणिपुरी नृत्य हो या किताबें पढ़ना'. साथ ही मनीषा ने अपनी दादी को अपना 'पहला टीचर' बताया और उनकी दो तस्वीरें भी शेयर कीं. सुशीला कोइराला एक सम्मानित क्लासिकल डांसर और थिएटर डायरेक्टर थीं.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.