trendingNow12830440
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

90s की वो टॉप एक्ट्रेस, जिसने बैक टू बैक दी ब्लॉकबस्टर, पीक पर छोड़ा करियर, शादी के बाद सलून में किया काम

51 साल की ये हसीना कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुकी हैं. लेकिन करियर के पीक पर एक्ट्रेस ने फिल्मों से किनारा करके अपनी शादीशुदा जिंदगी में बिजी हो गईं. यहां तक कि सलून में भी काम करना पड़ा.

कौन है ये हसीना?
कौन है ये हसीना?
Shipra Saxena|Updated: Jul 07, 2025, 11:13 PM IST
Share

Guess This Actress: 90s की कई हसीनाएं ऐसी हैं जिन्होंने कई साल तक बॉलवुड पर राज किया. लेकिन, करियर के पीक पर फिल्मों से किनारा कर लिया और बच्चों को पालने लगीं. ऐसी ही एक हसीना हैं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर बैक टू बैक हिट दीं. लेकिन शादी करते ही फिल्मों से किनारा कर लिया और हेयर ड्रेसर बन गईं.

छोड़ा करियर बनीं हेयर ड्रेसर

ये हसीना कोई और नहीं शिल्पा शिरोडकर हैं. शिल्पा आखिरी बार साल 2000 में फिल्म 'गज गामिनी' में दिखी थीं, जिसके बाद बॉलीवुड से दूरी बनाकर शादी और परिवार में खुद को बिजी कर लिया. बैंकर अपरेश रंजीत से शाजी करने के बाद ये नीदरलैंड चली गईं और उसके बाद न्यूजीलैंड में शिफ्ट हो गईं. हाल ही में गौहर खान के पॉडकास्ट में शिल्पा शिरोडकर ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बताया. शिल्पा ने कहा कि 'अपने आपको दिनभर बिजी रखने के लिए उन्होंने न्यूजीलैंड में हेयर ड्रेसिंग का कोर्स किया. ये मेरे एक्टिंग करियर के काफी क्लोज था. मेकअप और बाकी सब चीजें. इस कोर्स को करने के बाद मैंने सलून में दो महीने काम किया.'

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rohit K Verma (@rohitkverma)

दो महीने तक सलून में किया काम

शिल्पा ने कहा कि 'उस वक्त शादी को कुछ ही दिन हुए थे. सलून में वो लोग वर्किंग ऑवर बढ़ाने को कह रहे थे. हसबैंड को वीकेंड पर छुट्टी मिलती थी और वो लोग चाहते थे कि मैं वीकेंड पर काम करूं. हम लोगों को एक दूसरे को जानने और समझने के लिए वक्त चाहिए था. फिर मुझे लगा कि ये काम नहीं चलेगा.'

सीवी में लिखवाया SSC फेल

इसके बाद मैंने अपने पति से कहा कि सीवी बनाओ. तो उन्होंने कहा कि मैं उसमें क्या लिखूं. तो मैंने कहा सच लिखो कि मैं एसएससी फेल हूं और मेरी फिल्में चलती हैं. इसके बाद नई नौकरी के लिए अप्लाई करना शुरू कर दिया. लेकिन दिनभर में सिर्फ दो ऑफर आए. इसके बाद दो इंटरव्यू हुए. फिल्मी सीन की तरह मैं दो अप्वाइंटमेंट लेटर लेकर घर लौटी. 

इस एक्ट्रेस को अवॉर्ड मिलते देख भड़क गई थीं अनुष्का शर्मा, खुलेआम कहा था- अपसेट हुई

शिल्पा ने बताया कि 'इसके बाद वो प्रेग्नेंट हो गईं. कई दिक्कतों के बाद भी शिल्पा ने प्रेग्नेंसी को काफी पॉजिटिविली लिया. मैं दिन में तीन बार इंसुलिन लेती हूं. 20 किलो वजन घटा लिया. दिन भर मेरे से कोको बटर जैसी स्मैल आती थी. लेकिन मेरी वो प्रेग्नेंसी सबसे बेस्ट थी.'

Read More
{}{}