trendingNow12837801
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

64 साल के इस मशहूर सिंगर ने अपने ही भाई को दिया ‘धोखा’, कर दिया करियर बर्बाद! परिवार के खास सदस्य ने खोले दबे राज

Bollywood Singer: हाल ही में हिंदी सिनेमा के एक बेहद मशहूर सिंगर के भतीजे ने कुछ ऐसे दबे राज खोले हैं, जिसको किसी को भी चौंका दे. उन्होंने बताया कि कैसे इस सिंगर ने आगे बढ़ने के लिए, नाम और शोहरत कमाने के लिए अपने ही भाई को धोखा और उनका करियर बर्बाद कर दिया. 

64 साल के इस मशहूर सिंगर ने अपने ही भाई को दिया ‘धोखा’, कर दिया करियर बर्बाद!
64 साल के इस मशहूर सिंगर ने अपने ही भाई को दिया ‘धोखा’, कर दिया करियर बर्बाद!
Vandana Saini|Updated: Jul 13, 2025, 08:00 AM IST
Share

Amaal Mallik Shocking Claims: बॉलीवुड के मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर सरदार मलिक के बेटे अनु मलिक और डब्बू मलिक भाई हैं. लेकिन दोनों के बीच सालों प्रोफेशनल क्लैशेस रहे हैं. हाल ही में डब्बू मलिक के बेटे और म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक ने एक इंटरव्यू में कई चौंकाने वाले खुलासे किए. उन्होंने बताया कि उनके पापा के करियर में सबसे ज्यादा नुकसान अनु मलिक ने पहुंचाया, जिसकी वजह से उनके पिता डिप्रेशन में चले गए थे.

अमाल मलिक ने बताया कि जब अनु मलिक और डब्बू मलिक साथ थे तो वो बिल्कुल पागलपन वाली मस्ती करते हैं. लेकिन जब प्रोफेशनल लेवल की बात आती है, तो अनु मलिक उसने काफी जलन महशूस करते हैं. उन्होंने बताया कि अनु मलिक अपने ही भाई से ज्यादा बेहतर बनने की होड़ में रहते थे. उन्होंने कई बार डब्बू मलिक से फिल्में छीनी. कभी-कभी तो प्रोड्यूसर से कम या फ्री में काम करने की बात कहकर प्रोजेक्ट अपने नाम कर लेते थे.

अनु मलिक के भतीजे के शॉकिंग खुलासे

अमाल के मुताबिक, ऐसा ही एक किस्सा था जब महेश भट्ट डब्बू मलिक को फिल्म ‘मर्डर’ के लिए साइन करने वाले थे. लेकिन अनु मलिक ने चुपचाप वो प्रोजेक्ट छीन लिया. ऐसे कई मौके आए जब डब्बू मलिक के हाथ से उनके करीबी ही काम छीन लेते थे. इन धोखों की वजह से उनके पिता 32 से 45 साल की उम्र तक डिप्रेशन में रहे. अमाल ने कहा कि इन सब बातों का असर उनके बचपन पर भी पड़ा और उन्होंने ठान लिया कि एक दिन वो अपने संगीत से सबका जवाब देंगे.

पहलगाम हमले को बीत चुके हैं 82 दिन, एक्टर का अब जाकर आया रिएक्शन, बोले- ‘कश्मीर में सुधार हो रहा..’

पापा को बुलाते थे अनु मलिक का भाई

अमाल ने बताया कि उनके पिता ने करीब 70 फिल्मों में म्यूजिक दिया है, लेकिन उन्हें कभी बुलावा नहीं आया. उन्हें हमेशा अनु मलिक का भाई कहकर पहचाना गया. अमाल ने कहा कि वो चाहते हैं कि अब लोग उन्हें अनु मलिक का भतीजा न कहें, बल्कि उनके पापा को अमाल और अरमान मलिक के पिता कहें. अमाल और उनके भाई अरमान ने एक-दूसरे से वादा किया है कि वे कभी आपस में पेशेवर दुश्मनी नहीं रखेंगे.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Daboo Malik (@daboomalik)

अनु मलिक पर लगे मीटू आरोप पर भी बोले

अमाल ने ये भी बताया कि अनु मलिक सिर्फ उनके पापा के ही नहीं, बल्कि उनके खुद के करियर में भी अड़चन डाल चुके हैं. उन्होंने कहा कि कई बार जब वो किसी नए प्रोजेक्ट का ऐलान करते हैं, तो अनु मलिक उसमें भी कूद पड़ते हैं. हालांकि अमाल ने ये भी माना कि अनु मलिक उनके काम की तारीफ करते हैं और सम्मान भी देते हैं, लेकिन अंदर ही अंदर मुकाबला करते हैं. आखिर में अमाल ने अनु मलिक पर लगे मीटू आरोपों पर भी अपनी बात रखी.

मीटू आरोप पर भी बोले अमाल

अमाल ने कहा कि उन्होंने इस मामले में कभी अनु मलिक का साथ नहीं दिया, क्योंकि वो उन्हें अपना परिवार मानते ही नहीं हैं. अमाल ने कहा, 'जब पांच लोग एक ही इंसान पर आरोप लगाते हैं, तो कुछ सच्चाई जरूर होती है. मैं कभी किसी महिला के साथ गलत नहीं कर सकता. मेरे साथ काम करने वाली हर लड़की खुद को सुरक्षित महसूस करती है'.

Read More
{}{}