trendingNow12816513
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

आखिर कैसा होगा रजनीकांत की ‘कुली’ में आमिर खान का कैमियो? इतनी जबरदस्त होगी एंट्री, दिमाग में छपा रह जाएगा वो सीन

Aamir Khan Cameo: जैसा की आमिर खान के फैंस तक ये खबर पहुंच ही चुकी है कि वो जल्द ही 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक सुपरस्टार रजनीकांत की एक्शन-थ्रिलर फिल्म में कैमियो करने जा रहे हैं, लेकिन अब फैंस के मन में सवाल ये है कि आखिर उनका रोल क्या होगा और उनकी एंट्री कब होगा? तो चलिए बताते हैं.

आखिर कैसा होगा रजनीकांत की ‘कुली’ में आमिर खान का कैमियो
आखिर कैसा होगा रजनीकांत की ‘कुली’ में आमिर खान का कैमियो
Vandana Saini|Updated: Jun 26, 2025, 08:07 AM IST
Share

Aamir Khan Cameo in Rajinikanth Film: हिंदी सिनेमा से लेकर साउथ सिनेमा पर एकछत्र राज करने वाले सुपरस्टार रजनीकांत इन दिनों अपनी मच अवेटेड अपकमिंग एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'कूली' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं, जिसको लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड है. इस फिल्म को 2025 की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक बताया जा रहा है. खास बात ये है कि इस फिल्म में बॉलीवुड मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान भी कैमियो करते नजर आएंगे. 

हालांकि, आमिर के कैमियो को लेकर फैंस के मन में कई तरह के सवाल हैं कि वो किस किरदार में नजर आएंगे. क्या रोल प्ले करने वाले हैं. इसी बीच कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि फिल्म के आखिरी 15 मिनट में आमिर की एंट्री होगी, जो एक दमदार क्लाइमैक्स को जन्म देगी. इसमें रजनीकांत और आमिर खान के बीच जबरदस्त टकराव देखने को मिलेगा. सूत्रों की मानें तो फिल्म ‘कूली’ का क्लाइमैक्स एक्शन और इमोशन से भरपूर होगा. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sun Pictures (@sunpictures)

10 दिनों तक आमिर ने की शूटिंग 

आमिर खान ने इस छोटे से रोल के लिए पूरे 10 दिन तक शूटिंग की. भले ही ये कैमियो हो, लेकिन इसे एक फुल-फ्लेज्ड रोल जैसा फिल्माया गया है. दोनों सुपरस्टार्स एक ही फ्रेम में नजर आएंगे, जहां दमदार डायलॉग्स और जबरदस्त एक्शन होगा. ये सीन फिल्म का सबसे खास हिस्सा माना जा रहा है. आखिरी 15 मिनट के इस हिस्से को खास तौर पर राजस्थान में शूट किया गया है. आमिर खान की एंट्री बेहद ड्रामेटिक होगी, जो दर्शकों को चौंका देगी. 

‘हमारी फिल्मों में पाकिस्तानी गाने कॉपी होते हैं...’, दिलजीत सिंह के सपोर्ट में ये क्या बोल गए सिंगर? हानिया आमिर का भी किया समर्थन

पहली बार साथ काम कर रहे रजनीकांत-लोकेश 

रजनीकांत और आमिर का आमना-सामना काफी टेंशन और थ्रिल से भरा होगा. फिल्म के करीबी सूत्रों ने बताया है कि ये सीन इतना दमदार है कि यह लंबे समय तक दर्शकों के दिमाग में छपा रह जाएगा. इस फिल्म को ‘कैथी’, ‘विक्रम’ और ‘लियो’ जैसी सुपरहिट फिल्मों के डायरेक्टर लोकेश कनगराज ने डायरेक्ट किया है. ये पहली बार है जब लोकेश और रजनीकांत साथ काम कर रहे हैं. ये फिल्म 14 अगस्त, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी, जो कि इंडिपेंडेंस डे वीकेंड का समय है. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sun Pictures (@sunpictures)

हिंदी में 'मजदूर' होगा फिल्म का नाम 

ऐसे में फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त ओपनिंग मिलने की उम्मीद है. फिल्म ‘कूली’ की कुल लागत करीब 350 करोड़ रुपये बताई जा रही है, जो इसे एक मेगा बजट फिल्म बनाती है. रिलीज से पहले ही फिल्म ने रिकॉर्डतोड़ प्री-रिलीज बिजनेस कर लिया है. ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि ‘कूली’ बॉक्स ऑफिस पर कई पुराने रिकॉर्ड्स तोड़ सकती है और साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बन सकती है. हालांकि, हिंदी वर्जन का नाम 'मजदूर' रखा गया है.

Read More
{}{}