Aamir Khan Cameo In Rajinikanth Coolie: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं, जो जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. इस फिल्म के साथ आमिर 3 साल बाद बॉक्स ऑफिस पर वापसी कर रहे हैं. इसी बीच उनके फैंस के लिए एक बड़ी गुड न्यूज सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि वो साउथ मेगास्टार रजनीकांत की अगली एक्शन-थ्रिलर फिल्म में नजर आ सकते हैं.
जी हां, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हाल ही में सुपरस्टार ने ये कंफर्म कर दिया है कि वे साउथ मेगास्टार रजनीकांत की अपकमिंग एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘कुली’ में कैमियो रोल में नजर आएंगे. इस फिल्म को लोकेश कनागराज डायरेक्ट कर रहे हैं. एक मीडिया डाउस के साथ इंटरव्यू में आमिर ने बताया कि वे रजनीकांत के बहुत बड़े फैन हैं और इसीलिए उन्होंने बिना स्क्रिप्ट सुने ही हां कर दी. उन्होंने कहा, 'जब लोकेश ने बताया कि ये रजनी सर की फिल्म है, तो मैंने तुरंत हां कर दी'.
रजनीकांत की फिल्म में आमिर का कैमियो
आमिर खान ने आगे बताया कि उन्हें कैमियो करके बहुत मजा आया. एक फैन के सवाल पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा, 'मैं रजनी सर का बहुत बड़ा फैन हूं, उनके लिए मेरे दिल में बहुत इज्जत और प्यार है. इसलिए मैंने स्क्रिप्ट भी नहीं सुनी, बस कहा कि मैं करूंगा'. इससे साफ है कि आमिर इस रोल को लेकर काफी एक्साइटेड हैं और ये उनके दिल से जुड़ा फैसला है. आमिर खान का ये फैसला रजनीकांत के लिए उनके सम्मान और प्यार को दिखाता है, जिनका हर कोई दीवाना है.
हर दिन कमाल कर रही ‘हाउसफुल 5’, 7वें दिन अपने नाम किया ये बड़ा रिकॉर्ड, मेकर्स की हो गई बल्ले-बल्ले
रजनीकांत की एक्शन थ्रिलर फिल्म
वहीं, अगर फिल्म के बारे में बात करें तो ‘कुली’ एक तमिल भाषा की एक्शन थ्रिलर है, जिसे लोकेश कनागराज डायरेक्ट कर रहे हैं और इसे सन पिक्चर्स प्रोड्यूस कर रहा है. फिल्म में रजनीकांत लीड रोल में हैं. उनके साथ सौबिन शाहिर, नागार्जुन, श्रुति हासन, सत्यराज और उपेंद्र जैसे मंझे हुए कलाकार भी नजर आएंगे. इस फिल्म के टीजर ने पहले ही फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट पैदा कर दिया है, जिसमें रजनीकांत खलनायकों से भिड़ते नजर आए थे. अब उनको फिल्म का इंतजार है.
फैंस को बेसब्री से फिल्म का इंतजार
फिल्म का टीजर खास अंदाज में बनाया गया है, जिसे मोनोक्रोम स्टाइल में शूट किया गया है, लेकिन उसमें सिर्फ गोल्डन कलर को हाइलाइट किया गया है. इस टीजर को फैंस ने बहुत पसंद किया और सोशल मीडिया पर भी इसका जबरदस्त रिस्पॉन्स देखने को मिला. हर कोई इस दमदार कॉम्बिनेशन रजनीकांत और लोकेश कनागराज को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेताब है. फिल्म की शूटिंग काफी हाई स्टैंडर्ड्स पर की जा रही है. ‘कुली’ का म्यूजिक अनिरुद्ध रविचंदर ने कंपोज किया है.
आमिर खान की आने वाली फिल्म
ये फिल्म 2025 में दुनियाभर में बड़े स्तर पर रिलीज की जाएगी. खास बात ये है कि इसे IMAX फॉर्मेट में भी रिलीज किया जाएगा ताकि दर्शक बड़ी स्क्रीन पर इसका शानदार एक्सपीरियंस ले सकें. अब फैंस को इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है. हाल ही में आमिर ने ये भी माना कि ‘सीतारे जमीन पर’ फिल्म को उन्होंने छोड़ दिया था, क्योंकि ‘लाल सिंह चड्ढा’ की असफलता ने उन्हें तोड़ दिया था. बता दें, ये फिल्म 20 जून, 2025 को देशभर के सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.