Sitaare Zameen Par: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान एक बार फिर दमदार अंदाज में दर्शकों के बीच वापसी करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. उन्हें मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सितारे जमीन पर' में देखा जाने वाला है. पिछले ही दिनों खबरें आई थीं कि आमिर की इस फिल्म को सिनेमाघरों में पहुंचने में कुछ देरी का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि सेंसर बोर्ड की ओर से इसे हरी झंडी नहीं पा रही थी, लेकिन अब आखिरकार CBFC ने इसे मंजूरी दे दी है.
सेंसर बोर्ड ने पहले दिए थे कट के आदेश
दिलचस्प बात तो यह है कि सेंसर बोर्ड ने आमिर की इस फिल्म को बिना किसी कट और बदलाव के लिए थिएटर तक जाने की अनुमति दी. यह खबर फिल्म का इंतजार कर रहे लोगों को उत्साहित करने के लिए काफी है. क्योंकि इससे पहले सेंसर बोर्ड की ओर से फिल्म के प्रदर्शन में अड़चन डाली गई थी. CBFC ने फिल्म में दो जगहों पर कट लगाने के आदेश दिए थे. हालांकि, आमिर और उनकी टीम ने मजबूती से सेंसर बोर्ड की समक्ष अपनी बात रखी और किसी भी तरह का बदलाव करने से साफ इनकार कर दिया.
जिद्द पर अड़ गए थे आमिर खान
सेंसर बोर्ड के आदेश के बाद आमिर ने कहा था कि इसमें हर चीज बहुत सोच-विचार के बाद ही रखी गई है. इसलिए वह फिल्म में से किसी भी चीज को नहीं हटाएंगे. ऐसे में अब सेंसर बोर्ड को भी मिस्टर परफेक्शनिस्ट की जिद्द के आगे झुकना ही पड़ा. बता दें कि 'सितारे जमीन पर' अब बिना किसी रुकावट के 20 जून, 2025 को थिएटर्स में छा जाने के लिए बिल्कुल तैयार है.
बहन बिंदु संग क्यों कभी नहीं बना अरुणा ईरानी का करीबी रिश्ता, बोलीं- 'हमेशा रखा...'
2007 में आई फिल्म का है सीक्वल
गौरतलब है कि आमिर खान ने 2007 में 'तारे जमीन पर' के साथ बच्चों की मानसिकता को लेकर चर्चा की थी. उन्होंने इसे इतनी खूबसूरती से पर्दे पर उतारा कि फिल्म को 3 नेशनल अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया, वहीं इसे 11 फिल्मफेयर अवॉर्ड मिले थे. अब एक्टर इसी जर्नी का सीक्वल लेकर आ रहे हैं. 'सितारे जमीन पर' में आमिर के साथ जेनेलिया देशमुख भी नजर आएंगी. उम्मीद की जा रही है कि इस बार भी आमिर दिलों को छू जाएंगे.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.