trendingNow12041260
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

Saira Banu के पैरों में बैठे आमिर खान, बेटी आयरा की शादी से पहले मां और Ex-वाइफ के साथ पहुंचे Dilip Kumar के घर

Saira Banu Instagram: बेटी आयरा खान की शादी से पहले आमिर खान, अपनी मां और एक्स वाइफ किरण राव के साथ दिलीप कुमार के घर पहुंचे थे. आमिर खान की सायरा बानो संग तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.

आमिर खान और सायरा बानो
आमिर खान और सायरा बानो
Prachi Tandon|Updated: Jan 03, 2024, 10:47 AM IST
Share

Aamir Khan and Saira Banu: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की बेटी आयरा खान जल्द ही दुल्हनिया बनने जा रही हैं. आयरा खान (Ira Khan Wedding) लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे से शादी करने जा रही हैं. आयरा की शादी और रस्मों को लेकर आमिर खान (Aamir Khan) की पूरी फैमिली खूब एक्साइटेड है. बेटी की शादी की एक्साइटमेंट के बीच आमिर खान अपनी मां और एक्स वाइफ किरण राव के साथ हाल ही में दिग्गज एक्ट्रेस सायरा बानो से मिलने पहुंचे थे.  

बेटी की शादी से पहले सायरा बानो से मिलने पहुंचे आमिर खान!

दिग्गज एक्ट्रेस सायरा बानो (Saira Banu Instagram) ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरों के साथ आमिर खान के लिए एक इमोशनल पोस्ट लिखा है. फोटोज में देख सकते हैं कि आमिर खान, सायरा बानो के पैरों में बैठे हैं. तो वहीं अन्य फोटोज में आमिर की मां जीनत खान, एक्स वाइफ किरण राव और बहन निखहत खान भी दिखाई दे रहे हैं. सायरा बानो के पोस्ट से आमिर खान और उनकी फैमिली की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.  

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Saira Banu Khan (@sairabanu)

सायरा ने लिखा आमिर के लिए इमोशनल पोस्ट

सायरा बानो ने अपने पोस्ट में दिवंगत पति और दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार (Dilip Kumar) और आमिर खान के रिश्ते के बारे में कई बातें लिखी हैं. सायरा ने लिखा- कैलेंडर के साथ जिंदगी बदलती रहती है, जैसे-जैसे साल बदलते हैं और समय आगे बढ़ता है, एक नए सफर की शुरुआत होती है. इस निरंतर परिवर्तन के बीच, एक निरंतरता बनी हुई है. इसी तरह दिलीप साहब और मेरे लिए आमिर की कभी ना बदलने वाली स्थिती रही है. 

आमिर ने मुश्किल समय में की है मदद!

सायरा बानो (Saira Banu and Aamir Khan) ने अपने पोस्ट में आमिर खान के लिए लिखा- आमिर कुछ कठिन समय में मेरे साथ रहे हैं. मुझे याद है जब मैं दिलीप साहब की बायोग्राफी द सब्सटेंस एंड द शैडो तैयार कर रही थी तो आमिर ने हर तरह से मदद के लिए हाथ बढ़ाया. यह ऐसे क्षण हैं जो मुझे असल में उनके जैसे शख्स की तारीफ करने पर मजबूर करते हैं, जो फिल्म इंडस्ट्री की चकाचौंध और ग्लैमर से परे है. सायरा ने नोट के आखिर में लिखा- कल मुझे आमिर, किरण और जीनत आपा, जो कि आमिर की मां हैं उनका अपने घर में स्वागत करके खुशी हुई. जीनत आपा एक बेहद शालीन महिला हैं, नए साल की शुरुआत उनके साथ बातचीत और दिलीप साहब की यादों के साथ करना अद्भुत था.

Read More
{}{}