Aankhon Ki Gustaakhiyan Twitter Review: विक्रांत मैसी संग शनाया कपूर की डेब्यू फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' शुक्रवार को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी हैं. इस फिल्म का डायरेक्शन संतोष सिंह ने किया है. फिल्म में विक्रांत मैसी और शनाया कपूर की बेहतरीन केमिस्ट्री दिखाई गई है। फिल्म में शनाया कपूर एक थिएटर आर्टिस्ट की भूमिका में और विक्रांत फिल्म में एक अंधे संगीतकार की भूमिका हैं. एक तरफ एक्टर टर्न क्रिटिक कुलदीप घड़वी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर 'आंखों की गुस्ताखियां' का रिव्यू शेयर करते हुए एक लंबा नोट लिखा है. वहीं, दूसरी ओर सोशल मीडिया पर इसे निगेटिव रिव्यू मिल रहे हैं. तो चलिए एक नजर डालते हैं फिल्म को मिलने वाले रिएक्शन.
सोशल मीडिया पर इसे निगेटिव रिव्यू
एक यूजर ने लिखा, 'अच्छे संगीत के बावजूद, लोगों में आंखों की गुस्ताखियां को लेकर कोई उत्साह नहीं है. यहां तक कि इसके टारगेटेड दर्शक यंग है,जो कि इसकी रिलीज की तारीख से अनजान हैं.फिल्म को पहले दिन 5 करोड़ रुपये की कमाई करने में भी मुश्किल होगी और लगातार नई रिलीज के साथ, इसके लिए खोई हुई जमीन वापस पाना मुश्किल होगा. अंदरूनी रिपोर्ट्स भी बहुत एक्साइटिंग नहीं है. शनाया कपूर को अपनी पहली फिल्म के लिए कोई बेहतर प्रोजेक्ट चुनना चाहिए था. विक्रांत मैसी को भी झटका लगेगा. यह एक बेहद खराब शुरुआत की ओर बढ़ रही है.
Despite decent music, there is simply NO excitement about #AankhonKiGustaakhiyan among the people. Even its target audiences - the youngsters - are unaware about its release date.
The movie will struggle to even collect Rs 5 crore net on Day 1 and with a steady flow of new… pic.twitter.com/gaQriTMkc2
— Navneet Mundhra (@navneet_mundhra) July 9, 2025
Despite decent music, there is simply NO excitement about #AankhonKiGustaakhiyan among the people. Even its target audiences - the youngsters - are unaware about its release date.
The movie will struggle to even collect Rs 5 crore net on Day 1 and with a steady flow of new… pic.twitter.com/gaQriTMkc2
— Navneet Mundhra (@navneet_mundhra) July 9, 2025
दूसरे यूजर ने लिखा, '' सेंसर बोर्ड की ओर से पहला रिव्यू-आंखों की गुस्ताखियां. फिल्मों में आपका स्वागत है नेपो किड शनाया कपूर. उनकी एक्टिंग सबसे खराब है. एकदम बोरिंग रोमांटिक फिल्म. निर्माता बेवकूफ़ी भरी स्क्रिप्ट पर पैसा क्यों बर्बाद करते हैं. इसे छोड़ो! विक्रांत मैसी, तुम बहुत बुरे लग रहे हो.
First Review #AankhonKiGustaakhiyan from Censor Board ! Welcome to movies Nepo Kid #ShanayaKapoor. Worst performance by her. A Boring Romantic flick all the way. Why producers waste money on stupid scripts. Skip it ! #VikrantMassey u look horrible.
1 /5 pic.twitter.com/df6NVJl2Qd
— Umair Sandhu (@UmairSandu) July 10, 2025
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का प्रीडिक्शन
फिल्म को लेकर सुमित कंडेल फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का प्रीडिक्शन किया. उन्होंने लिखा, ''आंखों की गुस्ताखियां की शुरुआती कमाई ₹50-80 लाख के बीच रहने की उम्मीद है, जो एक बेहद खराब शुरुआत होगी. सिर्फ़ अच्छी-खासी प्रशंसा ही इसे वीकेंड तक कुछ हद तक ठीक-ठाक कारोबार करने में मदद कर सकती है. इस बीच सुपरमैन के भारत में पहले दिन ₹8-10 करोड़ की कमाई के साथ अच्छी शुरुआत करने की उम्मीद है. शुरुआती वीकेंड में ₹35 करोड़ का नेट कलेक्शन आसानी से हो सकता है.
बता दें कि संतोष सिंह के निर्देशन में बनी यह रोमांटिक कॉमेडी रस्किन बॉन्ड की कहानी ‘द आइज हैव इट’ से प्रेरित है। फिल्म में शनाया कपूर और विक्रांत मैसी लीड रोल में हैं। फिल्म का निर्माण जी स्टूडियोज और मिनी फिल्म्स ने किया है और प्रोड्यूसर मानसी बागला और वरुण बागला हैं। मिनी फिल्म्स के साथ विक्रांत मैसी दूसरी बार काम करने जा रहे हैं। इससे पहले मैसी ‘फॉरेंसिक’ के रीमेक में मिनी फिल्म्स के साथ काम कर चुके हैं।
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.