trendingNow12774622
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

Chunari Chunari remake: वरुण धवन पर रीक्रिएट हो रहा गाना, भड़के सिंगर ने कह दी ऐसी बात, बोले- मैं टुच्ची...'

Abhijeet Bhattacharya Chunari Chunari remake: सलमान खान और सुष्मिता सेन के हिट सॉन्ग 'चुनरी चुनरी' को रीक्रिएट किया जा रहा है. ऐसे में इस पर सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य का गुस्सा फूट पड़ा है.

Chunari Chunari remake: वरुण धवन पर रीक्रिएट हो रहा गाना, भड़के सिंगर ने कह दी ऐसी बात, बोले- मैं टुच्ची...'
Bhawna Sahni|Updated: May 27, 2025, 06:45 AM IST
Share

Abhijeet Bhattacharya Chunari Chunari remake: पुराने गानों को नए अंदाज में तैयार करके दर्शकों के सामने पेश करने का ट्रेंड लंबे वक्त से चला आ रहा है. अब सलमान खान की फिल्म 'बीवी नंबर 1' के सुपरहिट गाने 'चुनरी चुनरी' को रीक्रिएट करने की चर्चा जोरों पर है. इसे वरुण धवन की अपकमिंग फिल्म 'है जवानी तो इश्क होना है' में नए रूप में फिर से देखा जाएगा. इस ऑरिजिनल गाने में सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने आवाज दी थी. ऐसे में हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अभिजीत ने इस गाने का रीमेक बनाए जाने को लेकर सवाल किए गए तो इस पर सिंगर ने कहा कि उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. 

किसी ने नहीं दी जानकारी
हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में जब सिंगर से 'चुनरी चुनरी' गाने के रीमेक को लेकर पूछा गया को अभिजीत ने बिना ने कहा, 'मुझे म्यूजिक कंपोजर और फिल्म के डायरेक्टर (डेविड धवन) ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी. वो हिम्मत भी नहीं कर सकते यह बताने की.'

महान लोग जानते हैं ऑरिजिनल की कीमत 
इसके साथ ही उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें गाने का नया वर्जन बनाने से कोई परेशानी है? अभिजीत ने बेबाकी से जवाब देते हुए कहा, 'मुझे फर्क नहीं पड़ता इतनी छोटी चीजों से. मैं इसमें ज्यादा शामिल नहीं होता. बाजारों में ऑरिजिनल से ज्यादा कॉपी की बिक्री होती है. सिर्फ महान लोग ही ऑरिजिनल की कीमत जानते हैं. टुच्ची चीजों में मैं पड़ता ही नहीं हूं'.' 

पसंदीदा गानों में से नहीं रहा
अभिजीत ने आगे कहा कि यह उनके पसंदीदा गानों में से कभी नहीं रहा. अभिजीत का कहना है कि 'चुनरी चुनरी' एक बेहतरीन गाना नहीं था. उन्होंने कहा कि यह उनके उन गानों में से रहा जिनके लिए वह सोचते थे, 'जल्दी गाओ और भागो स्टूडियो से.' अभिजीत ने यह भी कहा कि पिछले 25 सालों में उन्होंने इस गानों को कई फंक्शन्स और पार्टीज में सुना है. उन्होंने कहा, 'मैं इस गाने को सुनकर हमेशा सोचता हूं कि इसमें ऐसा क्या है. मुझे इस गाने से जुड़ा कुछ भी खास याद नहीं है, लेकिन मैंने महसूस किया है कि यह फैंस के बीच एक आइकॉनिक गाना बन गया.'

फिल्म में दिखेंगे ये सितारे
दूसरी ओर वरुण धवन की अपकमिंग फिल्म 'है जवानी तो इश्क होना है' की बात करें तो इसमें एक्टर के साथ मृणाल ठाकुर और पूजा हेगड़े को लीड रोल में देखा जाने वाला है. सलमान खान के इस हिट गाने को इन तीनों पर फिल्माया जा रहा है. गाने की शूटिंग लंदन में चल रही है.

Read More
{}{}