Abhishek Bachchan On Second Child: बॉलीवुड के फेमस कपल्स में से एक अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की जोड़ी भी है. हालांकि, उनके रिश्तों को लेकर तरह-तरह की बातें होती रहती हैं, लेकिन उनको इन तमाम तरह की बातों से कोई खास फर्क नहीं पड़ता. पिछले साल दोनों के तलाक को लेकर काफी खबरें सामने आई थीं, लेकिन अब उन खबरों पर भी विराम लग चुका है. दोनों ने करीब 2 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद 2007 में शादी की थी.
शादी के 4 साल बाद दोनों ने प्यारी सी बेटी आराध्या बच्चन का स्वागत किया था. आज आराध्या भी इंटरनेट पर काफी पॉपुलर हो चुकी हैं, जैसे उनके मम्मी-पापा और दादा-दादी. अब अभिषेक बच्चन का एक पुराना वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें उनसे पूछा गया कि क्या वो आराध्या के बाद दूसरा बच्चा प्लान कर रहे हैं? इस सवाल का उन्होंने ऐसा जवाब दिया कि सुनने के बाद किसी की भी हंसी छूट जाए. ये वीडियो रितेश देशमुख के शो 'केस तो बनता है' का है.
शो में रितेश और अभिषेक की मस्ती
रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन बहुत अच्छे दोस्त हैं. दोनों ने साथ में 'ब्लफमास्टर', 'हाउसफुल' जैसी कई फिल्मों में काम किया है. वायरल वीडियो में रितेश ने मजेदार सवाल किया कि उनके परिवार में ज्यादातर नाम 'A' अक्षर से क्यों शुरू होते है? जैसे अमिताभ, ऐश्वर्या, आराध्या और खुद अभिषेक. इसके बाद रितेश ने हंसते हुए पूछा, 'तो जया आंटी और श्वेता ने ऐसा क्या कर दिया?'. ये सुनकर अभिषेक जोर से हंसने लगते हैं और बोलते हैं, 'ये तो आपको उनसे ही पूछना पड़ेगा'.
बॉक्स ऑफिस पर छाई ‘केसरी 2’, पहले दिन बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड, कुछ ऐसा रहा ओपनिंग डे कलेक्शन
दूसरे बच्चे के सवाल पर क्या बोले अभिषेक?
इसके बाद अभिषेक कहते हैं, 'लेकिन हां, अब हमारे परिवार में एक परंपरा सी बन गई है अभिषेक, आराध्या'. इसके बाद उन्होंने मुस्कुराते हुए रितेश से कहा, 'आराध्या के बाद?'. इस पर जब रितेश ने उनकी टांग खींचते हुए कहा, 'नई पीढ़ी का इंतजार कौन करता है, जैसे मेरे बेटे रियान और राहिल'. तो अभिषेक थोड़ा शरमा जाते हैं और कहते हैं, 'उम्र का लिहाज भी किया करो यार, मैं तुमसे बड़ा हूं'. उनकी ये बात सुनने के बाद रितेश के साथ-साथ वहां मौजूद लोग भी हंसने लगते हैं.
रितेश-अभिषेक का वर्कफ्रंट
वीडियो में अभिषेक और रितेश के बीच की बॉन्डिंग साफ देखी जा सकती है. दोनों जमकर एक दूसरे के साथ मस्ती करते दिखे. वहीं, अगर वर्कफ्रंट की बात करें तो रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन एक बार फिर साथ नजर आने वाले हैं. दोनों 'हाउसफुल 5' में स्क्रीन शेयर करेंगे, जो इस साल सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. फैंस लंबे समय से इस फिल्म के आने का वेट कर रहे हैं. फैंस दोनों की कॉमिक टाइमिंग दीवाने हैं. अब देखना ये है कि क्या ये फिल्म दर्शकों का दिल जीत पाएगी.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.