Abhishek Bachchan Aishwarya Rai: अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादी को 18 साल हो गए हैं. इतने सालों में कई बार उनके तलाक की खबरें आईं, लेकिन पिछले साल से इन अफवाहें ज्यादा चर्चा में हैं. इसी बीच अभिषेक बच्च ने अपने एक हालिया इंटरव्यू में उस बात का खुलासा किया जिससे उनको कोई फर्क नहीं पड़ता. अभिषेक ने बताया कि सोशल मीडिया पर उनके बारे में क्या लिखा जा रहा है.
उन्होंने कहा कि इससे उन पर कोई असर नहीं पड़ता और क्या लिखा जा रहा है इससे कोई खास फर्क भी नहीं पड़ता. उन्होंने बताया कि उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में जन्म लिया और वहीं बड़े हुए हैं, इसलिए अब उन्हें पता है कि क्या चीजें सीरियसली लेनी हैं और किन्हें नजरअंदाज करना है. अभिषेक ने कहा कि उन्होंने समय के साथ मोटी चमड़ी बना ली है और वे ऑनलाइन ट्रोलिंग या अफवाहों से प्रभावित नहीं होते हैं.
सोशल मीडिया का नहीं पड़ा कोई फर्क
अभिषेक ने बताया कि उनके घर में सभी लोग फिल्मों से जुड़े हैं, लेकिन उनके डिनर टेबल पर हमेशा फिल्मों की ही बात नहीं होती. परिवार में और भी कई मुद्दों पर बातें होती हैं. उन्होंने कहा कि अगर अगस्त्य नंदा जैसे नए लोग इंडस्ट्री में आते हैं तो हो सकता है कि वो सोशल मीडिया से थोड़ा प्रभावित हो जाएं, क्योंकि आज की युवा पीढ़ी सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहती है, लेकिन वक्त के साथ सब सीख जाते हैं.
‘मेट्रो.. इन दिनों’ ने ओपनिंग डे पर रचा इतिहास, पहले ही दिन इस फिल्म को दी धोबी पछाड़, की इतनी कमाई
क्यों उड़ती हैं ऐसी अफवाहें?
अभिषेक ने ये बातें ऐसे समय में कही हैं जब उनकी और ऐश्वर्या राय की शादीशुदा जिंदगी को लेकर कई तरह की खबरें सोशल मीडिया और मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर चल रही हैं. पिछले साल अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में दोनों अलग-अलग नजर आए थे, जिसके बाद से कयास लगने शुरू हुए थे. इसके बाद ऐश्वर्या ने बेटी आराध्या के बर्थडे की तस्वीरें शेयर की थीं, जिनमें बच्चन परिवार का कोई भी सदस्य नजर नहीं आया था.
तलाक पर नहीं दिया कोई रिएक्शन
इस साल ऐश्वर्या जब कान्स फिल्म फेस्टिवल में गई थीं तो वहां भी अभिषेक उनके साथ नजर नहीं आए. इस बात ने भी लोगों के शक को और हवा दी. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने ये भी का कि दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है. हालांकि, दोनों ने अब तक इन बातों पर कोई सीधी प्रतिक्रिया नहीं दी है. वे चुपचाप अपने काम में लगे हैं और अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में पब्लिकिली कुछ बी कहना नहीं चाहते.
अमिताभ बच्चन का आया था रिएक्शन
इन अफवाहों के बीच अमिताभ बच्चन ने एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें उन्होंने पारिवारिक मामलों को लेकर हो रही अटकलों पर इशारों में जवाब दिया था. उन्होंने लिखा था कि वे अपने परिवार के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बोलते, क्योंकि ये उनका पर्सनल मेटर है. उन्होंने कहा कि बिना सच्चाई के की गई बातें केवल अफवाहें होती हैं और लोग सिर्फ अपने फायदे के लिए इन्हें फैलाते हैं. उन्होंने ये भी कहा कि वे किसी के प्रोफेशन को नीचा नहीं दिखाते.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.