Abhishek Bachchan: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन की हाल ही में फिल्म 'बी हैप्पी' ने ओटीटी पर दस्तक दी है. इस फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर इस फिल्म ने दस्तक दी है. फिल्म 'बी हैप्पी' में अभिषेक ने एक पिता का किरदार निभाया है. वहीं एक्टर ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह क्या देखकर फिल्म स्क्रिप्ट या किरदार चुनते हैं. इस पर अभिषेक बच्चन ने कहा कि वह कभी भी सेक्सुअल कंटेंट या रोल फिल्म में नहीं निभाना चाहते हैं क्योंकि वे एक बेटी के पिता हैं. इसलिए वो केवल ऐसी फिल्में करना चाहते हैं, जिन्हें वे अपनी बेटी के साथ देख सकें.
ऐसे किरदारों में काफी अनकंफर्टेबल हूं मैं
एक्टर अभिषेक बच्चन ने 'द क्विंट' को दिए अपने इंटरव्यू में बताया कि 'वे जब कोई स्टोरी सुनते हैं तो देखते हैं कि क्या वो दर्शकों के दिल को छूती है? अगर हां, तो बिल्कुल फिल्म करते हैं.' वहीं स्क्रिप्ट चुनने के जवाब पर अभिषेक ने बताया कि शायद कुछ ऐसा जो काफी ज्यादा सेक्सुअली डिमांडिंग हो. ऐसे किरदारों में मैं काफी अनकंफर्टेबल फील करता हूं. मुझे स्क्रीन पर ये सब दिखाना पसंद नहीं. अभिषेक बच्चन ने आगे बताया कि मैं आज भी उन लोगों में से हूं, जो अकेले में भी कोई शो देख रहे हों, लेकिन कुछ बोल्ड सीन आने पर मैं उसे स्कीप कर देता हूं.
मैं एक बेटी का पिता..
वहीं अभिषेक बच्चन ने आगे कहा कि मैं एक बेटी का पिता हूं, तो मैं ऐसी फिल्में बनाना पसंद करता हूं, जिन्हें मैं अपनी बेटी के साथ बैठकर देख सकूं. क्योंकि मुझे नहीं पता कि आराध्या को ये कहते हुए कैसा लगेगा कि आप क्या कर रहे हैं? मैं इस बात का काफी ध्यान रखता हूं.
'बी हैप्पी' ओटीटी पर रिलीज
बता दें कि अभिषेक बच्चन की हाल ही में फिल्म 'बी हैप्पी' ओटीटी पर रिलीज हुई है. ये फिल्म 14 मार्च को होली के त्योहार पर अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है और इस फिल्म को दर्शकों को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. 'बी हैप्पी' फिल्म को रेमो डिसूजा ने डायरेक्ट किया है. अभिषेक के साथ इस फिल्म में इनायत शर्मा और नोरा फतेही नजर आ रही हैं. वहीं इन दिनों अभिषेक फिल्म 'हाउसफुल 5' में करते नजर आएंगे.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबरों और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.