बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन ने आखिरकार अपने निजी जिंदगी को लेकर चल रही अफवाहों पर चुप्पी तोड़ दी है. मालूम हो कि बीते कई दिनों से पत्नी ऐश्वर्या राय संग उनके रिश्ते लेकर तलाक की खबरें आ रही थी. अब हाल ही में जूनियर बी ने इन अटकलों पर विराम लगाया है. दरअसल, पिछले कुछ समय से अभिषेक और ऐश्वर्या को अलग-अलग स्पॉट किया जा रहा था. फिर अभिषेक की ग्रे डिवोर्स के पोस्ट को लाइक करना, ऐश्वर्या का आराध्या के साथ अकेले छुट्टियों पर जाना जैसी चीजे एक-दूसरे से जुड़ती गईं और लोगों ने खटपट के अंदाजे लगाना शुरू कर दिए. अब अभिषेक बच्चन ने इस मसले पर बात करते हुए कहा, ‘मैं एक खुशहाल परिवार के पास घर लौटता हूं.’ उन्होंने आगे कहा कि उनकी पत्नी बाहरी शोर को परिवार पर असर नहीं करने देती.
ऐश्वर्या संग रिश्ते पर क्या बोले अभिषेक
एक्टर ने आगे कहा, ‘एक बात पक्की है, पहले मेरी मां (जया बच्चन) और अब मेरी पत्नी (ऐश्वर्या राय बच्चन), वे उस बाहरी दुनिया को अंदर नहीं आने देतीं.’ वहीं, अभिषेक ने आराध्या की अच्छी परवरिश का सारा क्रेडिट ऐश्वर्या को दिया. साथ ही उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि आराध्या का न तो कोई सोशल मीडिया अकाउंट है और ना ही उनके पास कोई फोन है. ऐश्वर्या ने आराध्या के लिए इन सब चीजों पर पाबंदी लगाई हुई है. अभिषेक कहते हैं, 'मैं हर चीज का क्रेडिट पूरी तरह से आराध्या की मॉम ऐश्वर्या राय को देना चाहूंगा. मुझे आजादी है और मैं अपनी फिल्में बनाने के लिए बाहर जाता हूं, लेकिन ऐश्वर्या आराध्या के साथ काफी मेहनत करती हैं. वह कमाल की हैं और एकदम निस्वार्थ. मुझे यह हैरान करता है. सामान्य तौर पर मांओं की तरह, मुझे नहीं लगता कि पिताओं में इतनी क्षमता होती है. शायद हम अलग तरह से बने होते हैं. हम बाहर जाने के बारे में ज्यादा सोचते हैं, हमें कुछ करना होता है. हमें काम करना होता है. हम मकसद पाने पर फोकस रखते हैं.'
आराध्या की परवरिश पर बोले अभिषेक
अभिषेक बच्चन ने आगे कहा, 'हम यह कहने में थोड़ा कतराते हैं कि नहीं, यह मेरी बच्ची है और यह मेरे लिए मेरी सबसे पहली प्रायोरिटी है. मुझे लगता है कि यह कमाल की चीज है और एक गिफ्ट. इसीलिए हम सभी लोग मांओं की तरफ ही मदद के लिए हाथ बढ़ाते हैं. तो आराध्या के लिए तो पूरा क्रेडिट ऐश्वर्या को ही जाता है.'
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.