Shah Rukh Reaction Over Abram Khan School Performance: बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान के छोटे बेटे अबराम खान ने सोशल मीडिया की सारी लाइमलाइट बटोर ली है. बीती शाम से अबराम खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अबराम अपने पापा शाहरुख खान का DDLJ वाला सिग्नेचर पोज करते दिखाई दे रहे हैं. बाहें फैलाए शाहरुख खान के सिग्नेचर पोज में अबराम बहुत ही क्यूट लग रहे हैं.
अबराम खान की जमकर हो रही तारीफ
दरअसल, बीती शाम धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल का एनुअल डे फंक्शन था. जहां शाहरुख खान के छोटे बेटे अबराम के साथ-साथ कई बॉलीवुड सेलेब्स के बच्चे पढ़ते हैं. एनुअल डे फंक्शन पर अबराम खान ने भी स्टेज परफॉर्मेंस दी थी, जहां से उनके कई वीडियोज और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. स्टेज परफॉर्मेंस के दौरान अबराम खान ने अपने पिता शाहरुख खान की तरह बाहें फैलाकर पोज भी दिया था. जिसका वीडियो इंटरनेट पर चारों तरफ छाया हुआ है और नेटीजन्स जमकर किंग खान के छोटे लाडले की तारीफों में पुल बांध रहे हैं.
AbRam Khan @iamsrk’s song doing his dad’s pose so cute. pic.twitter.com/Jicqm3oU3Z
— Semsem (@Aasmaaa_akk) December 15, 2023
शाहरुख खान का रिएक्शन भी हो रहा वायरल
अबराम खान की परफॉर्मेंस वीडियो के साथ-साथ शाहरुख खान और गौरी खान के रिएक्शन भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. जी हां...बेटे अबराम के स्कूल फंक्शन में शाहरुख खान, गौरी खान औऱ सुहाना खान ने भी शिरकत की थी. बेटे अबराम को देख शाहरुख खान और गौरी खान के चेहरे प्राउड और खुशी से खिले दिखाई दिए. अबराम और शाहरुख के कई वीडियोज कई फैन्स पेज ने सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं.
बता दें, शाहरुख खान के तीन बच्चे हैं, जिनमें सबसे बड़े बेटे आर्यन खान हैं, बेटी- सुहाना खान और सबसे छोटे बेटे का नाम अबराम खान है. शाहरुख के बड़े बेटे साल 2024 में एक सीरीज से डायरेक्टोरियल डेब्यू करने जा रहे हैं, वहीं सुहाना खान, द आर्चीज से एक्टिंग डेब्यू कर चुकी हैं.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.