trendingNow12525649
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

'शुरुआत में बॉलीवुड में मुझ पर ज्‍यादा ध्‍यान नहीं दिया गया...', ये क्या बोल गईं भूमि पेडनेकर

भूमि पेडनेकर ने करियर की शुरुआत दम लगा के हईशा से हुई. उनकी ये फिल्म न सिर्फ हिट हुई बल्कि लोगों ने भी खूब तारीफ की. इस फिल्म के बाद से एक्ट्रेस ने भी कभी मुड़कर नहीं देखा. 

भूमि पेडनेकर
भूमि पेडनेकर
Varsha|Updated: Nov 22, 2024, 04:58 PM IST
Share

फिल्म 'दम लगा के हईशा' के बारे में बात करते हुए बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने अपने करियर की कई पुरानी बातों को याद किया. उन्होंने ये भी बताया कि तब इंडस्ट्री में उन पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया गया था. मालूम हो, उनकी डेब्यू फिल्म ही सुपरहिट रही थी और उनकी एक्टिंग की भी जमकर तारीफ हुई थी.

2015 में रिलीज हुई 'दम लगा के हईशा' का निर्देशन शरत कटारिया ने किया था. इस फि‍ल्म में भूमि पेडनेकर के साथ आयुष्मान खुराना, संजय मिश्रा और सीमा पाहवा भी थीं. फि‍ल्म में प्रेम नामक एक स्कूल ड्रॉपआउट की कहानी बताई गई है, जो एक शिक्षित, लेकिन अधिक वजन वाली लड़की संध्या से शादी करने में हिचकिचाता है. शादी होने के बाद यह जोड़ा एक दौड़ प्रतियोगिता भाग लेता है, जिसमें प्रेम, संध्या को अपनी पीठ पर उठाकर दौड़ लगाता है. इस खेल में जीत के बाद दोनों की बीच की दूरियां खत्‍म हो जाती है.''

भूमि पेडनेकर ने क्या कहा
एक्ट्रेस ने कहा, “'दम लगा के हईशा' से सिर्फ मैं ही नहीं, बल्कि दर्शक भी इससे गहराई से जुड़े. आज भी मेरे फैंस सबसे पहले यही कहते हैं कि हमें दम लगा के हईशा में तुम बहुत पसंद आई. यह वाकई बहुत खास है.”

वह खुद रह गई थीं हैरान
इस फिल्म ने अपनी कहानी के जरिए रूढ़िवादिता को तोड़ा और सुंदरता के मानकों पर सवाल उठाए. भूमि ने कहा, “मुझे लगता है कि यह फि‍ल्म उन सभी कारणों से खास है, जिन्होंने वाकई इस बात सवाल उठाए हैं. 35 साल की भूमि ने कहा कि जब उन्होंने यह फि‍ल्म की, तो वे हैरान रह गईं.

जरा हटके
उन्होंने कहा, “जब दम लगा के हईशा बनी, वो पल मेरे लिए बेहद ही खास था,क्योंकि मुझे लगा कि यह यशराज फिल्म की एक हिंदी फिल्म की हीरोइन है जो उन लड़कियों की तरह नहीं दिखती जिन्हें उन्होंने पहले अपनी फिल्मों में लिया है.''

सबसे बकवास भारतीय फिल्म, जिसपर लग गया था बैन, कमाए थे सिर्फ ₹89 लाख, हीरो का करियर भी हो गया था तबाह

शुक्रगुजार हैं भूमि पेडनेकर
भूमि के लिए फिल्म की सफलता ने साबित कर दिया कि प्रतिभा दिखावे से कहीं ज्‍यादा महत्वपूर्ण होती है. भूमि ने कहा, ''मैं अब इस चीज के लिए अपने आप की बहुत भाग्यशाली मनाती हूं कि मुझे काम करने के लिए हर तरह के अवसर और मंच मिले."

इनपुट: एजेंसी

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Read More
{}{}