trendingNow12002965
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

Rati Agnihotri Birthday: एक्टिंग का नाम सुनते ही आग बबूला हो गए थे एक्ट्रेस के पिता, साफ-साफ कह दिया था ‘ना’

Rati Agnihotri Age: रति अग्निहोत्री का आज जन्मदिन है और इस खास मौके पर बताते हैं कि कैसे उनकी एंट्री फिल्मी दुनिया में हुई और फिर ये दुनिया रति से कभी जुदा ना हो सकी.

Rati Agnihotri Birthday: एक्टिंग का नाम सुनते ही आग बबूला हो गए थे एक्ट्रेस के पिता, साफ-साफ कह दिया था ‘ना’
Pooja Chowdhary|Updated: Dec 09, 2023, 11:56 PM IST
Share

Rati Agnihotri Unknown Facts: अगर हिंदी सिनेमा के पुराने दौर की बेहतरीन और खूबसूरत एक्ट्रेस की बात हो तो रति अग्निहोत्री का नाम जरूर जुबां पर आएगा. यही वजह है कि आज भी उन्हें स्क्रीन पर देखना लोग पसंद करते हैं. लेकिन रति अग्निहोत्री के लिए ये सफर इतना आसान नहीं था. दरअसल, रति के पिता उनकी एक्टिंग और फिल्मों के सख्त खिलाफ थे. उन्होंने तो साफ कह दिया था कि कोई अग्निहोत्री बेटी फिल्मों में काम नही करेगी.

कॉलेज में करती थी ड्रामा
रति अग्निहोत्री कॉलेज के समय में ड्रामा किया करती थीं और यहीं पर एक बार डायरेक्टर भारती राजा की नजर उन पर पड़ी. जिसके बाद उन्होंने रति को खोजा और फिल्मों का ऑफर दे दिया था. हुआ ये कि जब रति अग्निहोत्री के घर फोन आया तो वो फोन रति के पिता ने रिसीव किया और फिल्म का नाम सुनते ही गुस्से से आग बबूला हो गए. वो नहीं चाहते थे कि उनके घर की बेटियां कभी भी फिल्मो  में काम करें. 

स्टेट लेवल स्विमर थीं रति 
जिस वक्त रति अग्निहोत्री को फिल्म का ऑफर आया उस वक्त रति स्टेट लेवल स्विमर थीं लिहाजा उनके पिता चाहते थे कि वो उसी में कुछ करें. लेकिन जब रति अग्निहोत्री को इस बारे में पता चला तो उन्होंने अपने पिता को जैसे तैसे मना लिया. उनका कहना था कि उनकी छुट्टियां है तो वो कुछ अलग कर लेती हैं. लेकिन तब कौन जानता था कि उनके लिए एक अलग दुनिया इंतजार कर रही थी.

रातों रात बन गई थी सुपरस्टार
हिंदी फिल्मों में डेब्यू से पहले रति से साउथ की कई फिल्मों में काम किया लेकिन उनकी किस्मत खुली 1981 में आई एक दूजे के लिए फिल्म से. इस फिल्म में वो कमल हासन के साथ दिखीं. ये प्रेम कहानी इतनी जबरदस्त थी कि लोग इसके दीवाने बन गए. इस फिल्म ने रातों रात रति को सुपरस्टार बना दिया था.    
 

Read More
{}{}