trendingNow12623847
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

एक दूजे के बाहों में बाहें डाल नजर आए जावेद अख्तर और शबाना आजमी, इंटरनेट पर छाई मूवी नाइट की वीडियो

Javed Akhtar Birthday Celebration Video: एक्ट्रेस शबाना आजमी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें वो जावेद अख्तर के साथ गले गलते हुए नजर आ रही हैं. वहीं इस वीडियो पर फैंस प्यार लुटा रहे हैं. 

एक दूजे के बाहों में बाहें डाल नजर आए जावेद अख्तर और शबाना आजमी, इंटरनेट पर छाई मूवी नाइट की वीडियो
Muskan Chaurasia|Updated: Jan 30, 2025, 03:50 PM IST
Share

Javed Akhtar: मशहूर साहित्यकार-गीतकार जावेद अख्तर ने 17 जनवरी को अपना 80वां जन्मदिन मनाया. हालांकि, जन्मदिन को बीते हुए 10 दिन के अधिक का समय हो गया है लेकिन सोशल मीडिया के दौर में कुछ-कुछ समय पर घर के लोग बर्थडे की फोटो और वीडियो पोस्ट कर रहे हैं. इस बीच जावेद अख्तर की पत्नी और दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी ने कुछ देर पहले बर्थडे नाइट की एक वीडियो पोस्ट की है. 

बच्चों ने किया शानदार मूवी नाइट का आयोजन
दरअसल, जावेद अख्तर के 80वें जन्मदिन पर एक शानदार मूवी नाइट का इंतजाम किया गया था. एक्ट्रेस ने इस नाइट की वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर. वीडियो शेयर करते हुए शबाना आजमी ने कैप्शन में लिखा कि यह खास आयोजन जोया अख्तर, फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर की ओर से सुकून के बगीचे में किया गया था. 

जावेद अख्तर के बर्थडे पर बजे पटाखे
वहीं, वीडियो में पटाखे भी आसमान में बजते हुए दिखाई दे रहे हैं. जिसकी आवाज भी साफ-साफ वीडियो में सुनाई दे रही हैं. इस पर एक्ट्रेस ने लिखा कि पटाखे हमारे मित्र और पड़ोसी आर निगम की ओर से एक सरप्राइस था. जो काफी शानदार था. वहीं, वीडियो में जावेद अख्तर और शबाना आजमी एक दूसरे से गले मिलते हुए नजर आ रहे हैं जो फैंस को काफी प्यारा लग रहा है. 

फराह खान ने आयोजित की पार्टी
इसके साथ ही एक्ट्रेस ने बुधवार को भी एक वीडियो शेयर की थी, जिसमें जावेद अख्तर केक काटते हुए नजर आ रहे. हालांकि, इस पार्टी का आयोजन फराह खान की ओर से किया गया था. वीडियो शेयर करते हुए शबाना ने लिखा कि जावेद का कभी न खत्म होने वाला जन्मदिन माशाल्लाह! पिछली रात अब तक के सबसे शानदार डिनर की मेजबानी करने के लिए फराह खान को शुक्रिया. 

करण वीर मेहरा भी पार्टी में आए नजर
वहीं, इस पार्टी में कई सारे सितारे नजर आए.  पार्टी में साजिद खान, शेफ विकास खन्ना, अनिल कपूर और उनकी पत्नी सुनीता कपूर बिग बॉस 18 के वीनर करण वीर मेहरा शामिल दिखे. वीडियो में सभी 'हैप्पी बर्थडे' गाते हुए नजर आ रहे हैं. 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

 

Read More
{}{}