trendingNow12780533
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

'इश्क को मुकम्मल जहां नहीं मिलता...' इस एक्ट्रेस ने रचाई थी अपने ही जीजा से शादी, दिलीप कुमार छिड़कते थे जान!

बीते दौर में दिलीप कुमार का चार्म ऐसा था कि लोग उनकी एक झलक देखने के लिए बेताब रहते थे. यहां तक इंडस्ट्री में भी कई एक्ट्रेसेस उनकी दीवानी थीं. हालांकि, क्या आप उस एक्ट्रेस का नाम जानते हैं, जिन पर दिलीप साहब जान छिड़का करते थे? नहीं ये नाम सायरा बानो का नहीं हैं.

'इश्क को मुकम्मल जहां नहीं मिलता...' इस एक्ट्रेस ने रचाई थी अपने ही जीजा से शादी, दिलीप कुमार छिड़कते थे जान!
Bhawna Sahni|Updated: May 31, 2025, 11:36 AM IST
Share

इश्क को मुकम्मल जहां मिल जाना हमेशा मुमकिन नहीं हो पाता, अक्सर इश्क की दास्तां अधूरी ही रह जाती है. सिर्फ आम लोग ही नहीं, बल्कि मशहूर हस्तियों को भी कई बार न चाहते हुए भी अपने प्यार का बालिदान करना पड़ता है. आज हम एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बात कर रहे हैं, एक जमाने में जिनके इश्क की बातें फिल्मी गलियारों में अक्सर सुनने को मिलती थीं. ये नाम है एक्ट्रेस कामिनी कौशल (Kamini Kaushal) का. एक वक्त था जब उनका नाम ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के साथ खूब जोड़ा जाता था. दोनों के रिश्ते की काफी खबरें सुनने को मिलती रहती थीं. हालांकि, दोनों की ही किस्मत में एक दूसरे से मिलना नहीं लिखा था.

सुर्खियों में रही निजी जिंदगी
बीते दौर में भारतीय सिनेमा को कई ऐसे कलाकार मिले जिनकी जबरदस्त अदाकारी को भुलाना आसान नहीं है. इनकी अभिनय की सौगात को भारतीय सिनेमा हमेशा याद रखेगा. इन्हीं सितारों की लिस्ट में एक नाम दिग्गज अदाकारा कामिनी कौशल का भी है. उन्होंने 75 सालों से भी लंबा वक्त इस फिल्मी दुनिया में बिताया है और अपने हर किरदार को जिंदादिली से निभाया. हालांकि, कामिनी अपनी फिल्मों से ज्यादा निजी जिंदगी के कारण सुर्खियों में रही हैं. कहते हैं कि एक वक्त था जब दिलीप साहब उन पर जान छिड़का करते थे.

दिलीप को डेट कर ही थीं कामिनी
एक अंग्रेजी आर्टिकल की रिपोर्ट के मुताबिक, कभी वो दौर भी था जब कामिनी और दिलीप कुमार एक दूसरे को डेट कर रहे थे. हालांकि, कहते हैं कि उस समय एक्ट्रेस पहले से ही शादीशुदा थीं. बताया जाता है कि कामिनी ने अपनी बड़ी बहन के पति बी.एस.सूद से शादी की थी. दरअसल, 1948 में कामिनी की बड़ी बहन की एक सड़क हादसे मौत हो गई थी. उनके छोटे बच्चे थे. ऐसे में परिवार के दबाव बनाने पर कामिनी को न चाहते हुए भी अपने जीजा से शादी करनी पड़ गई. हालांकि, कुछ वक्त बाद एक फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें और दिलीप कुमार को एक दूसरे से प्यार हो गया.

'महिला से ज्यादा लगती है मर्द', पहली बार बॉडी शेमिंग पर छलका अर्चना का दर्द

छूट गया रिश्ता
वर्ष 1948 में ही दिलीप कुमार और कामिनी फिल्म 'शहीद' की शूटिंग कर रहे थे. फिल्म के सेट पर ही दोनों की नजदीकियां बढ़ने लगीं. इस बात की खबर जब कामिनी के भाई को लगी तो वह गुस्से से आग बबूला हो गए. ऐसे में एक्ट्रेस के भाई ने दिलीप कुमार के पास जाकर उन्हें धमकी देते हुए कहा कि वो उनकी बहन से दूर रहें. इस धमकी के कारण आखिरकार दिलीप और कामिनी अपने रिश्ते को लेकर सोचने पर मजबूर हो गए. वहीं, परिवार और बच्चों की जिम्मेदारियों तले दबीं कामिनी ने अंत में परिवार को ही चुना और अपने प्यार का त्याग कर दिया.

Read More
{}{}