Aditi Rao Hydari on Mallika Sherawat: मल्लिका शेरावत ने अपने करियर की शुरुआत 23 साल पहले 'जीना सिर्फ मेरे लिए' से की थी, लेकिन उनको असली पहचान 2004 में आई 'मर्डर' फिल्म से मिली, जिसमें उन्होंने खूब सारे बोल्ड सीन दिए थे. इस फिल्म में उनके साथ इमरान हाशमी नजर आए थे. भले ही इस फिल्म में उन्होंने अपनी बोल्डनेस से खूब सुर्खियां बटोरी और फिल्म ने भी अच्छी कमाई की, लेकिन इस फिल्म की बाकी दो फ्रेंचाइजी में वो नजर नहीं आईं.
'मर्डर 2', जो 2011 में आई थी. इस फिल्म में इमरान हाशमी के साथ जैकलीन फर्नांडिस नजर आई थीं. वहीं, 2013 में आई 'मर्डर 3' में रणदीप हुड्डा, अदिति राव हैदरी और सारा लॉरेन नजर आई थीं. इसी फिल्म के एक इवेंट के दौरान अदिति ने मल्लिका को लेकर कुछ ऐसा कह दिया था, जिसे सुन रणदीप हुड्डा के साथ-साथ इवेंट में मौजूद बाकी लोग भी हैरान रह गए थे. इतना ही नहीं, उनके इस बयान ने तब एक बड़ा विवाद खड़ा कर दिया था.
Reporter:- What do you think of Malika and Jacqueline? ... Aditi Rao:- You need steel in your soul and not silicone in your boobs (2013)
byu/HardTune272 inBollyBlindsNGossip
मल्लिका शेरावत के लिए कही थी ये बात
उन्होंने इशारों ही इशारों में मल्लिका पर तंज कसते हुए कहा कि 'मर्डर' सीरीज सिर्फ बॉडी दिखाने तक सीमित नहीं है. 'मर्डर 3' के प्रमोशन के दौरान अदिति से जब मल्लिका शेरावत के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने जो जवाब दिया उसने सभी को चौंका दिया. अदिति ने कहा, 'मुझे लगता है कि एक इंसान में कॉन्फिडेंस होना चाहिए, न कि सिर्फ शरीर में बदलाव'. उन्होंने ये भी कहा, 'आपको चेस्ट में सिलिकॉन की नहीं, आत्मा में स्टील की जरूरत होती है'.
तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर बजा ‘जाट’ का डंका, कर डाली छप्परफाड़ कमाई, रविवार को मचाएगी ‘गदर’
रणदीप हुड्डा भी रह गए थे हैरान
अदिति की इस बात को सुनकर उनके को-स्टार रणदीप हुड्डा भी हैरान रह गए और उन्होंने बीच में पूछ लिया, 'स्टील कहां?'. अदिति राव हैदरी का ये बयान उस वक्त विवादों में आ गया था. हालांकि, बाद में उन्होंने अपनी सफाई पेश करते हुए कहा था कि प्लास्टिक सर्जरी करवाने का फैसला उनका पर्सनल मामला होता है. उन्होंने कहा कि किसी को भी दूसरों के फैसलों पर जजमेंटल नहीं होना चाहिए. लेकिन, उन्होंने ये माना कलाकार के लिए शरीर से ज्यादा कला मायने रखती है.
अदिति से बयान पर खूब हुआ था विवाद
उनका मानना था कि आत्मविश्वास और अपना रास्ता खुद चुनना ही असली हिम्मत होती है. इस इंटरव्यू में अदिति ने कहा था, 'सेक्सुअलिटी जरूरी है, लेकिन उसका फैसला हमें खुद लेना चाहिए, न कि किसी और के कहने पर'. उन्होंने ये भी कहा कि ‘मर्डर 3’ फिल्म की खासियत ये है कि इसमें सिर्फ बोल्डनेस नहीं, बल्कि एक गहराई और इमोशन्स है. उनका मानना था कि सिनेमा में सेंसुअलिटी तभी मायने रखती है जब वो किरदार की जरूरत हो, न कि सिर्फ दर्शकों को लुभाने के लिए दिखाई जाए.
साइकॉलॉजिकल थ्रिलर थी ‘मर्डर 3’
बता दें, ‘मर्डर 3’ साल 2013 में आई 'मर्डर' सीरीज की तीसरी फिल्म थी, जिसका निर्देशन विशेष भट्ट ने किया था. फिल्म की कहानी एक फोटोग्राफर विक्रम पर आधारित थी जिसकी गर्लफ्रेंड रोशनी अचानक गायब हो जाती है. इसके बाद कहानी में कई राज सामने आते हैं. इस फिल्म में बोल्ड सीन्स की बजाय सस्पेंस और थ्रिल पर जोर दिया गया. जहां पहली दो 'मर्डर' फिल्में रोमांस और बोल्डनेस के लिए जानी जाती थीं. वहीं 'मर्डर 3' एक साइकॉलॉजिकल थ्रिलर के तौर पर सामने आई.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.