Viral Video: AI या फिर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को तो आप जानते ही होंगे. आज के दौर में AI काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है. आए दिन ये किसी न किसी वजह से लोगों के बीच चर्चा में बना रहता है. कभी ये अपने नए अपडेट्स ले आता है तो कभी एआई वीडियो और फोटोज के वजह से चर्चा में आ जाता है. अब एक बार फिर एआई ने कुछ ऐसा कर दिखाया है, जिसे देखने के बाद लोगों की हंसी ही छूट गई. दरअसल, अब ए आई ने बॉलीवुड सेलेब्स का एक मजेदार वीडियो बनाया है. जिसे देखने के बाद हर कोई काफी हंस रहा है. यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
इंटरनेट पर वीडियो वायरल
इन दिनों इंटरनेट पर एआई के वीडियो काफी तेजी से वायरल हो जाते है. हाल ही में एआई द्वारा क्रिएट किया हुआ वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोग हंसते-हंसते लोट-पोट हो गए और ये वीडियो इंटरनेट पर भी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आपको बड़े-बड़े कलाकार नजर आएंगे. जिसमें आपको उनका फनी लुक देखने को मिलेगा. इस वीडियो को सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर गब्बर नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.
Bollywood stars if they were Delhi Food bloggers twitter.com/mKBPkgfpEZ
Gabbar (GabbbarSingh) June 19, 2025
वीडियो में दिख रहे कई सेलेब्स
इस वीडियो में एक्टर आलिया भट्ट-रणबीर कपूर से लेकर दीपिका पादुकोण और विराट कोहली भी नजर आ रहे है. हर एक स्टार इस वीडियो में थोड़ा ज्यादा मोटा नजर आ रहा है और काफी गोलू-मोलू दिख रहा है. स्टार्स के इस लुक को देखने के बाद हर कोई काफी हंस रहा है. क्या आपने इस वीडियो को देखा?
हर कोई दे रहा अपना रिएक्शन
एआई द्वारा बनाए गए इस वीडियो में बॉलीवुड सेलेब्स का लुक काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर हर कोई अपना रिएक्शन दे रहा है और मजेदार चुटकुले भी सुना रहे हैं. लेकिन कोई समझ नहीं पाएगा कि आखिर कैसे सितारों को एआई ने इतना ज्यादा मोटा बना दिया.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.