trendingNow12514966
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

कपिल शर्मा के बाद नए विवाद में फंसे रैपर बादशाह, बकाया अमाउंट ना देने का लगा है आरोप

Badshah को लेकर बड़ी खबर है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कपिल शर्मा के बाद रैपर बादशाह कानूनी पचड़े में फंस गए हैं. रैपर के खिलाफ केस भी दर्ज हो गया है. ये मामला पैसे ना देने से जुड़ा है.  

बादशाह
बादशाह
Shipra Saxena|Updated: Nov 14, 2024, 10:49 PM IST
Share

Case Registered Against Badshah: कपिल शर्मा के बाद मशहूर रैपर बादशाह कानूनी विवाद में फंस गए हैं. रैपर पर लीगल एग्रीमेंट का पूरा ना करके का आरोप लगा है. कंपनी ने दावा किया है कि बादशाह ने 'बावला' नाम के ट्रैक को बनाने और उसके प्रमोशन से जुड़ी सारी चीजें पूरी कर ली हैं. लेकिन प्रोजेक्ट में लगे बकाया अमाउंट को अभी तक नहीं दिया है. बादशाह के खिलाफ ये केस करनाल जिला के न्यायालय में दर्ज है.

बादशाह ने किए झूठे वादे
शिकायतकर्ता का कहना है कि कई रिमाइंडर देने के बादशाह के खिलाफ ये कदम उठाया. इनका आरोप है कि बादशाह ने झूठे वादे किए हैं. और पेमेंट की तारीख को टाल दिया है. बल्कि पैसा भी नहीं दिया है. बावला गाना बादशाह और अमित उचाना का है. इस गाने को यूट्यूब पर 15.1 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा गया है. 

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by BADSHAH (@badboyshah)

11वीं फेल होते ही फिल्मों के लिए छोड़ी पढ़ाई, डेब्यू से 45 दिन पहले मां ने तोड़ा दम, बने ऐसे विलेन छापे 300 करोड़

सट्टेबाजी ऐप में फंस चुके हैं
इससे पहले बादशाह सट्टेबाजी कंपनी एप 'फेयरप्ले' का प्रचार करने के लिए महाराष्ट्र पुलिस साइबर सेल के सामने पेश हुए थे. रैपर समेत कम से कम 40 और लोगों पर इसे बढ़ावा देना का आरोप लगा था. 

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by BADSHAH (@badboyshah)

 

'जीवन की उलझन में फंस गए...' ऐश्वर्या संग तलाक की खबरों के बीच अभिषेक बच्चन के मुंह से क्या निकल गया ये?

गाए कई हिट गाने
बादशाह ने कई बॉलीवुड फिल्मों में गाने गाए हैं. ये गाने 'अभी तो पार्टी शुरू हुई है', 'कमाल', 'तेरे नाल नचना', 'काला चश्मा' हैं. हाल ही में बादशाह ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया. ये प्रोजेक्ट 'मोरनी' है. इस गाने का टीजर इंस्टाग्राम पर शेयर कर बादशाह ने जो कैप्शन लिखा वो फैंस को खूब पसंद आया. ये कैप्शन है- 'रोमांचकारी'.

 

 

 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Read More
{}{}