trendingNow12830866
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

असली तो असली होता है...; करीना कपूर के बाद नीना गुप्ता ने उड़ाया Prada का मजाक; पहनी कोल्हापुरी चप्पलें

Neena Gupta on Kolhapuri Chappal Row:  अभी हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ने कोल्हापुरी चप्पलों को लेकर प्राडा पर तंज कसा था. अब नीना गुप्ता ने कोल्हापुरी चप्पलें पहन Prada का मजाक उड़ाया है...  

असली तो असली होता है...; करीना कपूर के बाद नीना गुप्ता ने उड़ाया Prada का मजाक; पहनी कोल्हापुरी चप्पलें
Swati Singh|Updated: Jul 08, 2025, 12:07 PM IST
Share

अभी हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ने कोल्हापुरी चप्पलों को फोटो शेयर किया था. साथ ही उन्होंने 'प्राडा' ब्रांड को सॉरी बोलते हुए कहा कि उनकी फेवरेट तो ओजी कोल्हापुरी चप्पलें ही हैं. करीना के बाद अब नीना ने भी इटैलियन ब्रांड पर इशारों में मजाक उड़ाया है . उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो हाथ से बनी कोल्हापुरी चप्पलों की जोड़ी दिखा रही हैं. ये चप्पल उन्हें एक्ट्रेस लक्ष्मीकांत बेर्डे ने गिफ्ट दी हैं. साथ ही उन्होंने एक किस्सा भी बताया है. 

नीना गुप्ता ने सुनाया किस्सा 

वीडियो में नीना गुप्ता को यह कहते हुए सुना जा सकता है, "आजकल कोल्हापुरी चप्पलों की डिमांड बहुत ज्यादा है. एक बार मैंने लक्ष्मीकांत बेर्डे के साथ कोई काम किया था. मुझे ठीक से याद नहीं है कि वह क्या था. तब मैंने लक्ष्मीकांत जी से कहा था, 'क्या आप मेरे लिए कोल्हापुर से चप्पल ला सकते हैं?' लक्ष्मीकांत जी ने 'हां' कहा और उन्होंने ये चप्पल गिफ्ट में दी. यह सबसे खूबसूरत है और हाथ से बनी हुई है.''

नीना गुप्ता ने अपनी इन चप्पलों को सबसे पसंदीदा चप्पल बताया.उन्होंने लक्ष्मीकांत बेर्डे को याद करते हुए कहा, "आप अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन मैं आपसे प्यार करती हूं." नीना गुप्ता ने अपने वीडियो को शेयर करते हुए एक छोटा सा कैप्शन दिया, ''रियल इज रियल'', यानी ''असली ही असली होता है.''

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Neena Gupta (@neena_gupta)

मेट्रो..इन दिनों' और 'पंचायत 4' को लेकर चर्चा में नीना गुप्ता  

वर्कफ्रंट की बात करें तो नीना गुप्ता 'मेट्रो... इन दिनों' और 'पंचायत 4' को लेकर चर्चाओं में हैं. वह इन दोनों काम की सफलता का पूरा आनंद ले रही हैं.

फिल्म 'मेट्रो... इन दिनों' में वह अनुपम खेर के साथ नजर आ रही हैं. यह फिल्म 4 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. वहीं 'पंचायत' सीरीज की बात करें तो, इसमें नीना ने मंजू देवी का किरदार निभाया है. हाल में रिलीज हुए चौथे सीजन में दिखाया गया था कि मंजू देवी पंचायत चुनाव हार जाती हैं. ऐसे में फैंस को इसके अगले सीजन का इंतजार है.फिल्म हो या सीरीज, दर्शक नीना गुप्ता के अभिनय की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक्ट्रेस का मानना है कि उम्र चाहे जो भी हो, अगर अभिनय में सच्चाई और गहराई हो, तो दर्शक हमेशा सराहना करते हैं.

Read More
{}{}