Randeep Hooda on Bollywood Parties: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में पूरा बॉलीवुड उमड़ा था और जमकर एन्जॉय करता नजर आया था. इन्हीं सब के बीच अपनी दमदार अदाकारी और बेबाक बोल के लिए पहचाने जाने वाले रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) ने बॉलीवुड पार्टीज के पीछे का मकसद बता दिया है. रणदीप हुड्डा का कहना है कि बॉलीवुड पार्टीज में पार्टी नहीं बल्कि नेटवर्किंग होती है. और उन्हें यह बात बहुत बाद में जाकर समझ आई.
रणदीप हुड्डा ने बॉलीवुड पार्टीज पर किया कमेंट
रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda News) ने हाल ही में भारती टीवी को एक इंटरव्यू दिया है, जहां एक्टर से बॉलीवुड पार्टीज को लेकर सवाल किया गया. रणदीप ने कहा- पार्टी तो बहुत करते हैं, पर अब अपने घर पर करते हैं. साथ ही रणदीप ने अपने करियर के शुरुआती दिनों को याद करते हुए बताया- 'मैं शुरुआत में बहुत पार्टीज अटेंड करता था. मुझे बहुत बाद में पता चला कि यह तो नेटवर्किंग पार्टीज होती हैं और मैं वहां पार्टी करने जाता था.' रणदीप ने कहा- 'पता नहीं किस को क्या बोला होगा.'
नेटवर्किंग के लिए होती हैं बॉलीवुड पार्टीज!
रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda Movie) ने इंटरव्यू में बताया कि किस तरह से इंडस्ट्री के अंदर के लोग इसका इंफ्लुएंशल लोगों से मिलने और नए प्रोजेक्ट्स मिलने के लिए इस्तेमाल के करते हैं. रणदीप ने कहा- 'मुझे बाद में अहसास हुआ कि आपको ऐसे नहीं करना है. आपको सिर्फ एक ड्रिंक हाथ में लेनी है और फिर मुस्कुराते हुए उन लोगों से बात करनी है जो प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं.' रणदीप ने इंटरव्यू में बताया- 'हम तो दो तीन टका टक लगा लेते थे और किसको क्या बोला तो वो राम जानें.' रणदीप ने अपनी बात पूरी करते हुए कहा- 'बॉलीवुड पार्टीज सिर्फ नेटवर्किंग के लिए होती हैं और असल पार्टीज नहीं होती क्योंकि आप पार्टी अपने असल दोस्तों के साथ करते हैं जिनके साथ आप कंफर्टेबल होते हैं.'
36 बच्चों की मां, विदेशी बिजनेसमैन से शादी के बाद छोड़ा बॉलीवुड; सालों बाद कर रहीं धांसू कमबैक
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.