Saif Ali Khan New Film: सैफ अली खान और जयदीप अहलावत 'ज्वेल थीफ' फिल्म को लेकर सुर्खियों में हैं. ये फिल्म 25 अप्रैल को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. इन सब के बीच सैफ ने डायरेक्टर राहुल ढोलकिया की अगली फिल्म की भी शूटिंग शुरू कर दी है. फिल्म की शूटिंग ग्रैंड होटल के पास बल्लार्ड एस्टेट में चल रही है.
कर रहे इस फिल्म की शूटिंग
सूत्रों के अनुसार, सैफ अगले कुछ हफ्तों में शहर के अलग-अलग जगहों पर शूटिंग जारी रखेंगे. उन्होंने प्रतीक गांधी और दीपक डोबरियाल के साथ एक सीक्वेंस भी शूट किया. 'ज्वेल थीफ-द हाइस्ट बिगिन्स' के प्रमोशन को पूरा करने के बाद, सैफ अपना पूरा ध्यान राहुल ढोलकिया के प्रोजेक्ट पर लगाएंगे.
निभा रहे हैं ये अहम किरदार
इस नए प्रोजेक्ट के बारे में अभी कोई नई जानकारी सामने नहीं आई है. फिल्म से जुड़ी सभी जानकारियों को सीक्रेट रखा गया है, लेकिन खबरें हैं कि एक्टर भारत के पहले मुख्य चुनाव आयुक्त सुकुमार सेन का किरदार निभाते नजर आएंगे. फिल्म में सुकुमार सेन की यात्रा और भारत के पहले आम चुनावों का नेतृत्व करने के उनके सफर को दिखाया जाएगा.
Don 3 कियारा के बाद शरवरी नहीं, रणवीर सिंह की रोमा बन सकती हैं कृति सेनन!
'ज्वेल थीफ' के प्रमोशन में बिजी
'ज्वेल थीफ- द हाइस्ट बिगिन्स' फिल्म को लेकर दर्शक काफी उत्साहित हैं. ट्रेलर के मुताबिक, फिल्म में जयदीप 500 करोड़ रुपये के अफ्रीकन रेड सन हीरे को चुराने के लिए सैफ को हायर करते हैं. फिल्म में सैफ 'रेहान रॉय' का रोल निभा रहे हैं, वहीं जयदीप 'माफिया राजन औलाख'की भूमिका में हैं.
दोहा में खरीदा नया घर
इनके अलावा, कुणाल कपूर इंस्पेक्टर विक्रम पटेल के किरदार में हैं. वहीं निकिता दत्ता राजन औलाख की बीवी और रेहान की एक्स गर्लफ्रेंड फराह की भूमिका में हैं. फिल्म में शबाना आजमी,अनुपम खेर,परेश रावल और जैकी श्रॉफ भी हैं. यह फिल्म सिद्धार्थ आनंद और ममता आनंद द्वारा निर्मित है और कुकी गुलाटी और रॉबी ग्रेवाल द्वारा निर्देशित है.आपको बता दें, सैफ पर हाल ही में मुंबई में उनके फ्लैट में चाकू से हमला हो गया था. जिसके बाद एक्टर ने हाल ही में इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने दोहा में नया घर खरीद लिया है. इसे सैफ ने सबसे सुरक्षित प्लेस बताया. एक्टर का ये बयान तेजी से वायरल हो रहा है.
इनपुट- एजेंसी
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.