Jasmin Bhasin on Marriage Plans with Aly Goni: सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी की खबरें अभी सुर्खियों से उतरी भी नहीं थीं कि एक दूसरी एक्ट्रेस की वेडिंग न्यूज ने लाइमलाइट खींचनी शुरू कर दी है. 'बिग बॉस 13' फेम कपल जैस्मीन भसीन (Jasmin Bhasin) और अली गोनी की यहां बात हो रही है. 4 साल से लव रिलेशनशिप में रह रहे जैस्मीन और अली गोनी की शादी के चर्चे लंबे समय से सोशल मीडिया पर हो रहे हैं. इन्हीं चर्चों पर अब जैस्मीन भसीन ने खुद रिएक्शन दे दिया है. जैस्मीन भसीन ने लेटेस्ट इंटरव्यू में अली गोनी संग शादी के प्लान्स पर बात की है.
अली गोनी संग शादी के प्लान्स पर जैस्मीन भसीन का रिएक्शन
जैस्मीन भसीन (Jasmin Bhasin Interview) ने हाल ही में मनी कंट्रोल से खास बातचीत में अली गोनी संग शादी के प्लान पर बात की है. जैस्मीन भसीन से जब इंटरव्यू में अली गोनी संग शादी के प्लान का सवाल किया गया तो एक्ट्रेस ने कहा- 'सच्ची में, पता है क्या, अली और मैं यह अभी डिस्कस ही नहीं करते हैं. जब भी यह होना होगा, क्योंकि हम दोनों फ्री-फ्लोइंग वाले लोग हैं, तब यह होगा. फिलहाल मैं सिर्फ अपने करियर ग्रोथ पर फोकस कर रही हूं और यही मेरी प्रॉयरिटी है.'
Kalki 2898 AD में किसने निभाया श्रीकृष्ण का किरदार? मिनटों के रोल में बटोर ली लाइमलाइट
शादी के प्लान पर अली गोनी का जवाब भी वायरल
अली गोनी (Aly Goni) ने कुछ समय पहले एक इवेंट के दौरान इंस्टेंट बॉलीवुड से जैस्मीन भसीन संग शादी के प्लान पर बात की थी. जहां अली ने कहा था- 'मम्मी बोल रही हैं कि अब शादी कर लो, जैस्मीन शादी के लिए तैयार है. मैं भी तैया हूं. हो सकता है आप जल्दी सुनो.' अली से सवाल किया गया था कि क्या इस साल शादी करने वाले हैं? इसपर अली ने मुस्कुराते हुए कहा था- 'शायद कुछ हो सकता है.'
4 साल से कर रहे हैं डेट
बता दें, अली और जैस्मीन बिग बॉस 13 से पहले से एक-दूसरे को जानते थे, लेकिन दोनों के बीच प्यार रिएलिटी शो के दौरान पनपा था. जैजैस्मीन-अली 4 साल से डेट कर रहे है. जैस्मीन ने अपने मनीकंट्रोल को दिए इंटरव्यू में अली की फैमिली के साथ अपनी बॉन्डिंग पर भी बात की थी. जहां जैस्मीन ने कहा- 'अली के पैरेंट्स बहुत स्वीट हैं, लविंग हैं. जब हम दोस्त थे तब भी और हमारे रिश्ते में आने के बाद भी. मैं हमेशा ऐसी शख्स रही हूं जो बहुत सारी इज्जत, प्यार और कंफर्ट उन्हें दे. वह भी मेरे साथ वैसा ही करते हैं. मैं ऐसे वातावरण में बड़ी हुई हूं जहां बड़ों को प्यार और इज्जत देना सिखाया गया है. और खुशकिस्मती से वह भी ऐसा ही परिवार है. उन्होंने मुझे बेइंतहां प्यार दिया है.'
हिमांशी खुराना और असिम रियाज के बुरे ब्रेकअप की वजह बना 'धर्म'! करीबी ने किया चौंकाने वाला दावा
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.