trendingNow12861670
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

‘सैयारा’ के अहान पांडे का रातों-रात टूटा था दिल, दूसरी फिल्म से करने वाले थे डेब्यू

Ahaan Panday Debut Film: अहान पांडे फिल्म ‘सैयारा’ से नहीं बल्कि दूसरी फिल्म से बॉलीवुड में रखने वाले थे कदम. मोहित सूरी ने एक इंटरव्यू में किया बड़ा खुलासा, कहा टूटा था अहान का दिल…

‘सैयारा’ के अहान पांडे का रातों-रात टूटा था दिल, दूसरी फिल्म से करने वाले थे डेब्यू
Zee News Desk|Updated: Jul 30, 2025, 11:26 PM IST
Share

Ahaan Panday Debut Film: बॉक्स ऑफिस पर अब भी फिल्म ‘Saiyaara’ का दबदबा बना हुआ है. फिल्म को रिलीज हुए 12 दिन ही हुए हैं और इसने 250 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. इस फिल्म से अहान पांडे और अनीत पड्डा रातों-रात स्टार बन गए. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ‘सैयारा’ अहान पांडे की डेब्यू फिल्म नहीं है, जी हां दरअसल इसका खुलासा ‘सैयारा’ के डायरेक्टर मोहित सूरी ने खुद किया है. 

क्यों टूटा था अहान का दिल?

मोहित सूरी ने बताया है कि अहान पांडे सैयारा से पहले YRF की कोई दूसरी मूवी से अपने करियर की शुरुआत करने वाले थे. दरअसल इसके बारे में अहान ने सबको बता भी दिया था. हालांकि कोविड-19 के बाद फिल्म जगत में सब कुछ बदल गया और यशराज फिल्म्स ने फिल्म न बनाने का फैसला लिया. YRF का ये फैसला सुनकर अहान पांडे का दिल टूट गया था.

YRS ने फिल्म बनाने से किया था मना

दरअसल ये जानकारी मोहित सूरी ने ‘कोमल नाहटा’ से बात करते हुए बताया कि अहान पांडे यशराज फिल्म्स के साथ पिछले 7 वर्षों से काम कर रहे हैं. अहान को कोविड से पहले एक बड़ी फिल्म ऑफर हुई थी, जिसके बारे में अहान ने सबको बता भी दिया था. लेकिन कोविड के बाद सब कुछ बदल गया और यशराज फिल्म्स ने अपना प्रोजेक्ट बंद कर दिया था. 

आदित्य चोपड़ा ने अहान से बोला भी था कि चाहें तो वो दूसरे प्रोडक्शन हाउस के साथ काम कर सकते हैं. उन्हें अहान के टैलेंट पर पूरा भरोसा था. लेकिन अहान पांडे की जिद थी कि उन्हें यशराज फिल्म्स ही लॉन्च करेगा और अब उन्हें इंतजार का फल मिल ही गया.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म सैयारा को बनाने में लगभग 45 से 60 करोड़ रुपये लगे हैं. हालांकि फिल्म ने अब तक 266 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म सैयारा अब भी बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बनाए हुए है. दरअसल इस फिल्म में लोगों को अहान पांडे और अनीत पड्डा की केमिस्ट्री काफी पसंद आ रही है. लोग इस फिल्म के इमोशनल सीन को सोशल मीडिया पर खूब शेयर कर रहे हैं. 

Read More
{}{}