trendingNow12573405
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

कोई फिल्म नहीं, बल्कि ऑस्कर पहुंचा ऐश्वर्या राय का ये 16 साल पुराना लहंगा; वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

Aishwarya Rai Bachchan: ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने 27 साल के करियर में कई आइकोनिक फिल्मों में काम किया है, जिनमें से एक 2008 में आई फिल्म 'जोधा अकबर' थी. इस फिल्म में उन्होंने जो लहंगा पहना था वो 16 साल बाद ऑस्कर पहुंचा है. लेकिन क्यों?

Aishwarya Rai Lehenga Feature In The Academy Museum
Aishwarya Rai Lehenga Feature In The Academy Museum
Vandana Saini|Updated: Dec 25, 2024, 07:32 AM IST
Share

Aishwarya Rai Lehenga Feature In The Academy: मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम करने वाली फिल्म इंडस्ट्री की बेहतरीन एक्ट्रेसेस में से एक और बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या राय अपनी खूबसूरती के साथ-साथ अपनी फिल्मों के लिए भी जानी जाती हैं. 27 साल पहले अभिनय की दुनिया में कदम रखने वाली ऐश्वर्या ने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया, जिनमें कई फिल्मों आइकोनिक रहीं. उन्हीं फिल्मों में से एक 2008 में आई 'जोधा अकबर' भी थी, जिसमें ऐश्वर्या और ऋतिक रोशन की जोड़ी दिखाई दी थी. 

फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई थी. इतना ही नहीं, फिल्म में छप्परफाड़ कमाई की थी. आज भी इस फिल्म के गानों को खूब पसंद किया जाता है. इस फिल्म में उन्होंने एक से बढ़कर एक लहंगे और ज्वेलरी पहनी थी. अब 16 साल बाद इस फिल्म में ऐश्वर्या राय ने लहंगा पहना था वो 16 साल बाद ऑस्कर पहुंचा है. जी हां, फिल्म में ऐश्वर्या ने शादी के एक सीन में जो खूबसूरत लहंगा पहना था, उसे मशहूर डिजाइनर नीता लुल्ला ने डिजाइन किया था. ये लहंगा एक शानदार मास्टरपीस है, जिसको अब पूरी दुनिया को दिखाया जाएगा.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by The Academy (@theacademy)

ऑस्कर पहुंचा ऐश्वर्या राय का लहंगा 

ऑस्कर म्यूजियम ने इसे अपनी आने वाली प्रदर्शनी में शामिल करने के लिए डिस्प्ले में रखा है. इस लहंगे की खासियत इसकी बारीक जरदोजी कढ़ाई है, जो पुराने समय की पारंपरिक कला को दिखाती है. ऐश्वर्या ने जो भारी हार पहना था, उस पर नीले रंग का मोर बना है, जिसमें कुंदन का सुंदर काम किया गया है. ये डिजाइन न सिर्फ शानदार है, बल्कि देखने में भी बेहद आकर्षक भी है. एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने इस पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें लहंगा एक डमी पर दिखाया गया है. 

Movie Review: वरुण धवन की Baby John कहानी नहीं.. पर तेवर हैं, एक्शन है और स्टाइल है

ऑस्कर म्यूजियम में होगा फीचर्ड

वीडियो में ‘जोधा अकबर’ के कुछ सीन भी हैं, जहां ऋतिक रोशन अकबर के किरदार में नजर आ रहे हैं. 'जोधा अकबर' (2008) में ऐश्वर्या राय का लाल शादी का लहंगा आज भी लोगों को पसंद है. एकेडमी ने इसे 'क्वीन के लिए परफेक्ट' बताया. नीता लुल्ला द्वारा डिजाइन किए गए इस लहंगे पर खूबसूरत जरदोजी कढ़ाई की गई है, जो भारत की प्राचीन कला को दिखाती है. लहंगे में हीरे-जवाहरात के साथ एक मोर भी बनाया गया है, जो भारत का राष्ट्रीय पक्षी है. ये सिर्फ एक आउटफिट नहीं, बल्कि भारत की समृद्ध विरासत का प्रतीक है. 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Read More
{}{}