बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन की भाभी श्रिमा सोशल मीडिया काफी एक्टिव रहती हैं. वो अक्सर फैशन, ब्यूटी जैसे कंटेंट पोस्ट करती हैं . अभी हाल ही में श्रिमा ने अपनी ननद ऐश्वर्या के कान लुक्स को रिक्रिएट किया है. इस का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
वायरल हो रहा है श्रिमा का वीडियो
बता दें कि श्रिमा राय ऐश्वर्या राय के भाई आदित्य राय की पत्नी हैं. पेशे से वह बैंकर थीं, लेकिन बीते कुछ सालों से कंटेंट क्रिएटर बनीं हैं. सोशल मीडिया पर मेकअप वीडियो साझा करती हैं. हाल ही में ऐश्वर्या का Cannes मेकअप लुक भी श्रीमा राय ने रिक्रिएट किया. इससे पहले वह आलिया भट्ट और जान्हवी कपूर के Cannes मेकअप लुक को रिक्रिएट कर चुकी हैं. वीडियो में श्रीमा राय बस इतना कहती हैं, ‘आज हम ऐश्वर्या राय का Cannes लुक रिक्रिएट करेंगे.’
श्रिमा पिछले कुछ वक्त से कान फिल्म फेस्टिवल में नजर आए सेलिब्रिटीज के लुक को रिक्रिएट कर रही थीं. उनकी सीरीज का ये आखिरी वीडियो था जिसमें उन्होंने ननद ऐश्वर्या का लुक रिक्रिएट किया. उन्होंने ऐश्वर्या के गौरव गुप्ता आउटफिट वाले लुक को चुना, जिसमें उन्होंने ब्राइट आईशैडो, रेड लिपस्टिक और वेवी हेयर स्टाइल के साथ पूरे मेकअप को हूबहू रीक्रिएट किया.
यूजर्स ने किए खूब कमेंट
श्रिमा का ये वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा-ये तो ऐश्वर्या राय से भी अच्छा है. वहीं, एक एनी यूजर ने लिखा- आप ऐश्वर्या राय को भी साथ लाओ. हम साथ में देखना पसंद करेंगे. बता दें कि ऐश्वर्या की भाभी श्रिमा के बारे में बेहद कम लोग जानते हैं कि उन्होंने साल 2009 में मिसेज इंडिया ग्लोब का खिताब जीता था.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.