Aishwarya Rai Trolling: ऐश्वर्या राय बच्चन इस समय कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपनी अदाओं से दुनियाभर के लोगों को दीवाना बना रही हैं. 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में एक्ट्रेस दो अलग-अलग लुक्स में नजर आ चुकी हैं और दोनों में ही अंदाज में वह इतनी खूबसूरत दिख रही थीं कि उनसे नजरें हटाना भी मुश्किल हो रहा था. फैंस तो उनकी अदाओं पर दिल हार बैठे. पहले दिन ऐश्वर्या को मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की गई ऑफ व्हाइट बनारसी साड़ी पहने हुए देखा गया. इसके साथ उन्होंने रूबी ज्वेलरी और लॉन्ग दुप्पटा कैरी किया था.
बेहद खूबसूरत दिखीं ऐश्वर्या राय
ऐश्वर्या के दूसरे लुक की बात करें तो यहां उन्हें ब्लैक शिमर गाउन में देखा गया. उन्होंने सिल्वर शेड की केप से अपने इस लुक को कंप्लीट किया था, जिस पर भगवद्गीता के श्लोक लिखे हुए थे. दोनों ही लुक में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत और दिलकश दिख रही थीं. चाहने वाले तो उनकी अदाओं की तारीफें करते नहीं थक रहे. हालांकि, इतने स्टनिंग लुक्स के बावजूद ऐश्वर्या ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं.
क्यों किया ट्रोल
जहां एक ओर फैंस ऐश्वर्या की तारीफें करते नहीं थक रहे हैं, वहीं, कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है. दरअसल, लोग उनके बढ़े हुए वजन की वजह से उन्हें ट्रोल करने लगे हैं. हालांकि, यह कोई पहली बार नहीं है जब ऐश्वर्या राय अपने वेट की वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर आई हैं. इससे पहले जब उन्होंने 2011 में बेटी आराध्या को जन्म दिया था, तब भी उनका वजन काफी बढ़ गया था और कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया था. हालांकि, उस समय ऐश्वर्या ने लोगों की बोलती बंद करते हुए जवाब भी दिया था.
जब ऐश्वर्या ने दिया था मुंहतोड़ जवाब
डेविड फ्रॉस्ट संग एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने कहा था, 'ये ऐसा कोई मुद्दा नहीं है जिस पर मुझे ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है, ऐसा होना नॉर्मल है. मेरी बॉडी में जो भी हो रहा है वो नेचुरल है. फिर चाहे वजन बढ़ना हो या मेरी बॉडी में पानी जमा हो जाना. मैं इसके साथ ही कम्फर्टेबल हूं.'
'रातों-रात वजन कम कर सकती हूं'
ऐश्वर्या ने इस दौरान कहा, 'मैं पब्लिक में तब आती हूं जब मुझे मेरी बेबी से टाइम मिलता है. अगर मुझे ये बात इतनी बड़ी लगती तो मैं खुद को छिपाती. मैं रातों-रात अपना वजन कम कर सकती हूं, लेकिन ये मेरी चॉइस है. मैं इन चीजों से परेशान नहीं होती. उम्मीद है कि लोग इस ड्रामे को एन्जॉय कर रहे होंगे. मैं तो अपनी रियल लाइफ अपनी बेटी के साथ जी रही हूं.'
जाह्नवी कपूर ने कान्स में फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद किया था पिता को इग्नोर
ऐश्वर्या के कॉन्फिडेंस की भी हो रही तारीफ
ऐश्वर्या ने बेशक इस बार ट्रोलर्स को कोई जवाब न दिया हो, लेकिन कई लोग उनकी बढ़े हुए वजन में इतना कॉन्फिडेंट दिखने और कान्स में लुक फ्लॉन्ट करने के लिए खूब तारीफें कर रहे हैं. एक्ट्रेस के दोनों ही कान्स लुक सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. खासतौर पर उन्होंने व्हाइट साड़ी में जिस तरह अपने सिंदूर वाले लुक को फ्लॉन्ट किया है, उसने हर किसी का दिल जीत लिया.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.