Box Office Clash 2025: इस शुक्रवार, 27 जून को दो बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं, जिनका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. दोनों फिल्मों को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है. इसी दौरान अक्षय कुमार ने एक ट्वीट किया, जिसका अजय देवगन ने बड़ा ही मजेदार जवाब दिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. अक्षय कुमार और अजय देवगन दोनों ही बॉलीवुड के बेस्ट एक्शन हीरो के तौर पर पहचाने जाते हैं. दोनों की दोस्ती भी काफी गहरी है.
अब जब उनकी फिल्में ‘कणप्पा’ और ‘मां’ एक ही दिन, 27 जून को रिलीज हो रही हैं, तो अक्षय ने अपने दोस्त अजय के लिए एक खास मैसेज शेयर किया. उन्होंने अपने एक्स हैंडल (पहले ट्विटर) पर अजय और उनकी पत्नी काजोल को टैग करते हुए लिखा कि इस शुक्रवार दोनों की फिल्में आ रही हैं – एक को शिव जी का आशीर्वाद मिले और दूसरी को फैंस की शुभकामनाएं. अक्षय ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें काजोल की फिल्म ‘मां’ का ट्रेलर नजर आ रहा है.
Yaar Ajay hum dono ki picture aa rahi hai iss Friday. Tu apne fans ki good wishes #Kannappa ko bhej de aur main mere Mahadev ki blessing #Maa ko. Kya bolta hai?
Goodluck to Kajol and you bhai…May the power be with you.\ @ajaydevgn @itsKajolD pic.twitter.com/FEBDmPVMwE— Akshay Kumar (@akshaykumar) June 24, 2025
एक दूसके को किया विश
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'यार अजय, हम दोनों की फिल्में आ रही हैं इस शुक्रवार. तू अपनी फिल्म ‘कणप्पा’ को शुभकामनाएं दे और मैं मेरी फिल्म ‘मां’ को महादेव का आशीर्वाद भेजता हूं'. इस मैसेज पर अजय ने भी जवाब देते हुए लिखा, 'तू त्रिशूल ले आ, मैं मां का आशीर्वाद… दोनों को गुडलक'. दोनों के ये मजेदार ट्वीट्स काफी वायरल हो रहे हैं और खूब पसंद किए जा रहे हैं. फैंस दोनों के ट्वीट्स पर कमेंट्स कर दोनों की फिल्मों के लिए गुडलक विश कर रहे हैं.
अक्षय कुमार की फिल्म ‘कणप्पा’
फिल्म ‘कणप्पा’ एक तेलुगु पौराणिक फिल्म है जिसमें विष्णु मांचू लीड रोल में हैं. अक्षय कुमार इसमें भगवान शिव का रोल कर रहे हैं. फिल्म के निर्देशक हैं मुकेश कुमार सिंह और इसमें मोहन बाबू, सरथकुमार, मधु, ब्रह्मानंदम, मुकेश ऋषि और ब्रह्माजी जैसे बड़े कलाकार भी शामिल हैं. इसके अलावा प्रभास और मोहनलाल भी खास कैमियो में नजर आएंगे, जिससे फिल्म की स्टार कास्ट और भी दमदार बन गई है.
Tu Trishul leke aa aur main Maa ka aashirwad…Good luck to us both https://t.co/Kl4XHUQ9Cs
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) June 24, 2025
काजोल की फिल्म ‘मां’
दूसरी तरफ, अजय देवगन की फिल्म ‘मां’ एक हॉरर-थ्रिलर है, जो उनकी ही हिट फिल्म ‘शैतान’ से जुड़ी हुई बताई जा रही है. इस फिल्म में काजोल मुख्य भूमिका में हैं और इसे डायरेक्ट किया है विशाल फुरिया ने. फिल्म को देवगन फिल्म्स और पैनोरमा स्टूडियोज ने मिलकर बनाया है. ‘मां’ एक पौराणिक डरावनी कहानी बताई जा रही है जो अजय देवगन के हॉरर यूनिवर्स को और बड़ा बनाती है.
एक ही दिन रिलीज हो रहीं दोनों फिल्में
दोनों फिल्में एक ही दिन रिलीज हो रही हैं, जिससे बॉक्स ऑफिस पर टक्कर तो होगी, लेकिन अक्षय और अजय की दोस्ताना बातचीत ने माहौल को खुशनुमा बना दिया है. फैंस भी दोनों को सपोर्ट कर रहे हैं और कह रहे हैं कि ये वीकेंड दोस्ती और सिनेमा का त्योहार बनकर आएगा. दोनों ही फिल्मों को लेकर काफी उत्साह है और सोशल मीडिया पर दोनों सितारों को खूब सराहा जा रहा है.
अक्षय और अजय की साथ में फिल्में
वहीं, अगर बात अक्षय और अजय की जोड़ी की करें तो दोनों पहले भी कई फिल्मों में साथ नजर आ चुके है, जिनमें ‘सुहाग’, ‘इंसान’ और हाल ही में ‘सिंघम अगेन’. इन दोनों की केमिस्ट्री ऑनस्क्रीन हो या ऑफस्क्रीन, लोगों को हमेशा पसंद आती है. अब जब ये दोनों एक बार फिर साथ नजर आ रहे हैं, भले ही अलग-अलग फिल्मों में, दर्शक जरूर इनकी मेहनत और दोस्ती का सम्मान करेंगे.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.