trendingNow12815097
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

27 जून को बॉक्स ऑफिस पर होगा महासंग्राम, आपस में टकराएंगे महादेव और मां, अजय देवगन बोले- ‘तू त्रिशूल लेके आ...’

Box Office Clash: 27 जून, शुक्रवार को सिनेमाघरों में इस साल की दो बड़ी फिल्में दस्तक देने वाली हैं. हालांकि, फैंस इन दोनों फिल्मों को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं और दोनों के बड़े पर्दे पर आने का वेट कर रहे हैं. इसी बीच अजय देवगन ने अक्षय कुमार के ट्वीट का कुछ ऐसा रिप्लाई किया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया. 

27 जून को बॉक्स ऑफिस पर होगा महासंग्राम, आपस में टकराएंगे महादेव और मां
27 जून को बॉक्स ऑफिस पर होगा महासंग्राम, आपस में टकराएंगे महादेव और मां
Vandana Saini|Updated: Jun 25, 2025, 08:09 AM IST
Share

Box Office Clash 2025: इस शुक्रवार, 27 जून को दो बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं, जिनका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. दोनों फिल्मों को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है. इसी दौरान अक्षय कुमार ने एक ट्वीट किया, जिसका अजय देवगन ने बड़ा ही मजेदार जवाब दिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. अक्षय कुमार और अजय देवगन दोनों ही बॉलीवुड के बेस्ट एक्शन हीरो के तौर पर पहचाने जाते हैं. दोनों की दोस्ती भी काफी गहरी है. 

अब जब उनकी फिल्में ‘कणप्पा’ और ‘मां’ एक ही दिन, 27 जून को रिलीज हो रही हैं, तो अक्षय ने अपने दोस्त अजय के लिए एक खास मैसेज शेयर किया. उन्होंने अपने एक्स हैंडल (पहले ट्विटर) पर अजय और उनकी पत्नी काजोल को टैग करते हुए लिखा कि इस शुक्रवार दोनों की फिल्में आ रही हैं – एक को शिव जी का आशीर्वाद मिले और दूसरी को फैंस की शुभकामनाएं. अक्षय ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें काजोल की फिल्म ‘मां’ का ट्रेलर नजर आ रहा है. 

एक दूसके को किया विश 

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'यार अजय, हम दोनों की फिल्में आ रही हैं इस शुक्रवार. तू अपनी फिल्म ‘कणप्पा’ को शुभकामनाएं दे और मैं मेरी फिल्म ‘मां’ को महादेव का आशीर्वाद भेजता हूं'. इस मैसेज पर अजय ने भी जवाब देते हुए लिखा, 'तू त्रिशूल ले आ, मैं मां का आशीर्वाद… दोनों को गुडलक'. दोनों के ये मजेदार ट्वीट्स काफी वायरल हो रहे हैं और खूब पसंद किए जा रहे हैं. फैंस दोनों के ट्वीट्स पर कमेंट्स कर दोनों की फिल्मों के लिए गुडलक विश कर रहे हैं. 

फिल्म की शूटिंग कर रही थीं ईशा गुप्ता, मशहूर डायरेक्टर ने सरेआम शुरू कर दी थी गाली-गलौच! फिर एक्ट्रेस ने किया कुछ ऐसा...

अक्षय कुमार की फिल्म ‘कणप्पा’ 

फिल्म ‘कणप्पा’ एक तेलुगु पौराणिक फिल्म है जिसमें विष्णु मांचू लीड रोल में हैं. अक्षय कुमार इसमें भगवान शिव का रोल कर रहे हैं. फिल्म के निर्देशक हैं मुकेश कुमार सिंह और इसमें मोहन बाबू, सरथकुमार, मधु, ब्रह्मानंदम, मुकेश ऋषि और ब्रह्माजी जैसे बड़े कलाकार भी शामिल हैं. इसके अलावा प्रभास और मोहनलाल भी खास कैमियो में नजर आएंगे, जिससे फिल्म की स्टार कास्ट और भी दमदार बन गई है.

काजोल की फिल्म ‘मां’

दूसरी तरफ, अजय देवगन की फिल्म ‘मां’ एक हॉरर-थ्रिलर है, जो उनकी ही हिट फिल्म ‘शैतान’ से जुड़ी हुई बताई जा रही है. इस फिल्म में काजोल मुख्य भूमिका में हैं और इसे डायरेक्ट किया है विशाल फुरिया ने. फिल्म को देवगन फिल्म्स और पैनोरमा स्टूडियोज ने मिलकर बनाया है. ‘मां’ एक पौराणिक डरावनी कहानी बताई जा रही है जो अजय देवगन के हॉरर यूनिवर्स को और बड़ा बनाती है.

एक ही दिन रिलीज हो रहीं दोनों फिल्में

दोनों फिल्में एक ही दिन रिलीज हो रही हैं, जिससे बॉक्स ऑफिस पर टक्कर तो होगी, लेकिन अक्षय और अजय की दोस्ताना बातचीत ने माहौल को खुशनुमा बना दिया है. फैंस भी दोनों को सपोर्ट कर रहे हैं और कह रहे हैं कि ये वीकेंड दोस्ती और सिनेमा का त्योहार बनकर आएगा. दोनों ही फिल्मों को लेकर काफी उत्साह है और सोशल मीडिया पर दोनों सितारों को खूब सराहा जा रहा है.

अक्षय और अजय की साथ में फिल्में 

वहीं, अगर बात अक्षय और अजय की जोड़ी की करें तो दोनों पहले भी कई फिल्मों में साथ नजर आ चुके है, जिनमें ‘सुहाग’, ‘इंसान’ और हाल ही में ‘सिंघम अगेन’. इन दोनों की केमिस्ट्री ऑनस्क्रीन हो या ऑफस्क्रीन, लोगों को हमेशा पसंद आती है. अब जब ये दोनों एक बार फिर साथ नजर आ रहे हैं, भले ही अलग-अलग फिल्मों में, दर्शक जरूर इनकी मेहनत और दोस्ती का सम्मान करेंगे.

Read More
{}{}