Ajay Devgn’s 'Son of Sardaar 2': बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' जल्द ही 1 अगस्त को थिएटर में दस्तक देने के लिए तैयार है. 'सन ऑफ सरदार 2' विजय अरोड़ा के निर्देशन में बन रही है और इस फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद से लोगों के बीच फिल्म देखने की एक्साइटमेंट काफी ज्यादा बढ़ गई है. मगर इस समय बॉक्स ऑफिस पर अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म 'सैयारा' और 'महावातर नरसिम्हा' ने जबरदस्त कब्जा किया हुआ है. अजय देवगन को अपनी फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' की रिलीज से पहले ही नॉन-नेशनल सिनेमार और सिंगल स्क्रीन्स से ज्यादा से ज्यादा शेज लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.
सिनेमाघरों में मिल रहे 35% शोज
'सन ऑफ सरदार 2' के मेकर्स सिनेमाघरों में ज्यादा से ज्यादा शोज चाहते हैं. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर चाहते हैं कि टोटल शोज में से उन्हें 60% शोज दिए जाए. ऐसे में कई सिनेमाघरों के मालिकों ने ऐसा करने को मना कर दिया है. रिपोर्ट की मानें तो अजय देवगन की कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' के डिस्ट्रीब्यूटर 60% शोटाइम की मांग कर रहे हैं लेकिन सिनेमाघर वाले उन्हें 35% शो टाइम देने की बात कर रहे हैं. 'सन ऑफ सरदार 2' को ये परेशानी खासतौर पर सिंगल स्क्रीन थिएटर और कुछ ऐसे मल्टीप्लेक्स चेन में हो रही है, जो कुछ राज्यों में ही अपना कारोबार करते हैं. इस दौरान कुछ सिंगल स्क्रीन हर दिन अजय देवगन की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' को दो शोज देने के लिए तैयार हुए हैं.
सात फिल्में एक साथ थिएटर में देगी दस्तक
बता दें कि 1 अगस्त शुक्रवार को सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी को रोमांटिक फिल्म 'धड़क 2' के साथ और छह फिल्में थिएटर में दस्तक देने वाली है. वहीं इस समय सिनेमाघरों में अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म 'सैयारा' ने कब्जा किया हुआ है जो दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आ रही हैं. सैयारा के अलावा आश्विन कुमार की एनिमेटेड फिल्म 'महावातर नरसिम्हा' को भी दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक 'धड़क 2' को भी सिनेमाघरों में रिलीज के दिन केवल 1000 स्क्रीन्स मिली हैं. हालांकि 'धड़क 2' के निर्माता इस समय ज्यादा स्क्रीन्स की होड़ में नहीं है.
आखिर कितनी मिलेगी स्क्रीन?
बता दें कि अजय देवगन फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' को भारत में 3500 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाना था लेकिन अब इस फिल्म को केवल 2500 स्क्रीन्स मिल रही हैं. हालांकि अब इस फिल्म को कितनी स्क्रीन्स मिलेगी इसका आखिरी फैसला 31 जुलाई के दिन लिया जाएगा.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.