Jaat and Kesari 2 Box Office Update: बॉक्स ऑफिस पर इस वक्त कई फिल्मों के बीच खींचातानी चल रही है. हालांकि अभी भी कोई फिल्म औसत से ज्यादा कमाई नहीं कर पाई है. इस लिस्ट में अक्षय कुमार की 'केसरी 2' और सनी देओल की 'जाट' शामिल है. इसी हफ्ते इमरान हाशमी की फिल्म 'ग्राउंड जीरो' भी रिलीज हुई है जोकि कुछ खास कमाल करती नहीं दिख रही है. अपनी पिछली रिपोर्ट में हमने आपके साथ इस फिल्म के लेटेस्ट आंकड़े शेयर किए थे. अब बात करते हैं सनी और अक्षय की फिल्म के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर.
'केसरी 2' की कमाई में आ रही उछाल
अक्षय कुमार की फिल्म केसरी 2 ने बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की थी. बीच में नंबर तो खूब टूटे. अच्छी खबर ये हैं कि इस वीकेंड से फिल्म की कमाई में कुछ प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है. डोमेस्टिक लेवल पर फिल्म ने 11 दिनों में 65.81 करोड़ कमा लिए हैं. फिल्म ने 10वें दिन 8.1 करोड़ की कमाई की है. वहीं वर्ल्डवाइड लेवल पर फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है.
धीमी पड़ी सनी देओल की फिल्म 'जाट' की रफ्तार
बता दें कि सनी देओल की फिल्म 'जाट' को रिलीज हुए अब तक 18 दिन पूरे हो चुके हैं. बीते कुछ दिन से जाट बॉक्स ऑफिस पर रेंग-रेंगकर आगे बढ़ रही हैं. 18वें दिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 2 करोड़ ही कमाए हैं. इससे एक दिन पहले ये आंकड़ा सिर्फ 1.3 करोड़ ही था. अब तक सनी देओल की ये फिल्म 84.90 करोड़ कमा चुकी है. माना यही जा रहा है कि अब फिल्म की कमाई के आंकड़े धीरे-धीरे टूटने लगेंगे. फिलहाल तो 'केसरी 2' और 'जाट' को लेकर जो बज बना था, वो अब धीरे-धीरे खत्म हो रहा है. वहीं इमरान हाशमी की फिल्म 'ग्राउंड जीरो' की बात करें तो इसका असर बाकी फिल्मों पर ना के बराबर ही रहने वाला है.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.