trendingNow12257863
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

अक्षय कुमार ने खुद को क्यों बताया 'अनपढ़'? पत्नी ट्विंकल के लिए बोले- 50 की उम्र में भी...

Akshay Kumar: इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' को लेकर चर्चाओं में बने अक्षय कुमार ने हाल ही में खुद को 'अनपढ़' बताते हुए अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना की खूब तारीफ. एक्टर ने बताया कि वो 50 साल की उम्र में भी...

Akshay Kumar On Twinkle Khanna
Akshay Kumar On Twinkle Khanna
Vandana Saini|Updated: May 21, 2024, 08:16 PM IST
Share
  1. Akshay Kumar On Twinkle Khanna: आखिरी बार 'छोटे मियां बड़े मियां' में नजर आने वाले अक्षय कुमार इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' को लेकर चर्चाओं में बने हैं. हाल ही में एक्टर ने अपनी इस फिल्म की शूटिंग के पहले शेड्यूल को पूरा कर लिया है. हाल ही में अक्षय ने अपने इंटरव्यू के दौरान अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खुलकर बात की. 
  2. हाल ही में एक्टर ने अपने बेटे आरव, बेटी नितारा और पत्नी ट्विंकल खन्ना को लेकर बात की. अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की शादी को एक दशक से ज्यादा का समय हो चुका है. दोनों साल 2001 में एक दूसरे को लंबे समय तक डेट करने के बाद शादी की थी. हालांकि, शादी के बाद ट्विंकल ने अपने करियर को फिल्मों से हटाकर लिखने की और मोड़ दिया था और आज वो एक राइटर हैं, जो किताबें लिख चुकी हैं. 
  3.  
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     

    A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

  4. बेटी नितारा और पत्नी की तारीफ की
  5. क्रिकेटर शिखर धवन के नए चैट शो 'धवन करेंगे' के पहले एपिसोड में अक्षय ने ट्विंकल की खूब तारीफ की. साथ ही उन्होंने उनसे शादी करने के लिए खुद को लकी भी बताया. पहली बात अपनी बेटी नितारा के बारे में बात करते हुए अक्षय ने कहा कि उसे अपनी इंटेलिजेंस मां ट्विंकल से ही मिलती है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय ने शिखर को बताया, 'मैं तो अनपढ़ आदमी हूं, ज्यादा पढ़ा नहीं हूं. मैं गधा मजदूरी करता हूं और ट्विंकल दिमाग वाली है'.
  6. Namacool Series: सजधज कर नई सीरीज के प्रमोशन पर निकलीं हिना खान, अभिषेक-अनुष्का को भी लाईं संग
  7.  
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     

    A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

  8. 50 की उम्र में पीएचडी कर रही हैं ट्विंकल
  9. अक्षय ने आगे बात करते हुए बताया, 'मैं काम पर जाता हूं और उन्होंने मेरे बच्चों (बेटा आरव और बेटी नितारा) का बहुत अच्छे से ख्याल रखा है. मैं इस बात से हैरान हूं कि मेरी पत्नी आज भी लाइफ को एक अलग तरीके से देखती हैं. वे अब 50 साल की हो गई हैं और अभी भी पढ़ने जाती हैं. उन्होंने अपनी मास्टर डिग्री पूरी कर ली है और अब पीएचडी कर रही हैं'. बता दें, ट्विंकल ने 2022 में, गोल्डस्मिथ्स, लंदन विश्वविद्यालय में फिक्शन राइटिंग की डिग्री हासिल कर चुकी हैं. 
Read More
{}{}