Akshay Kumar: जालियांवाला बाग हत्याकांड पर बनी फिल्म केसरी 2 सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है. इस बीच शुक्रवार को आयोजित प्रेस मीट में एक्टर अक्षय कुमार, करण जौहर, अनन्या पांडे के साथ फिल्म टीम शामिल हुई. इवेंट में अक्षय कुमार ने साल 2017 में आई अपनी फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' पर जया बच्चन की टिप्पणी पर अपना जवाब दिया.
अक्षय कुमार ने दिया शांति से जवाब
इस कार्यक्रम में अक्षय कुमार से पूछा गया कि जब फिल्म इंडस्ट्री के साथी उनके काम की आलोचना करते हैं तो उन्हें कैसा लगता है? एक्टर ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि फिल्म इंडस्ट्री से कोई भी उनकी फिल्मों की आलोचना करता है. वहीं, जब एक पत्रकार ने एक्ट्रेस जया बच्चन की हालिया टिप्पणी को लेकर उनसे पूछा कि जया ने फिल्म के टाइटल में टॉयलेट शब्द के कारण टॉयलेट: एक प्रेम कथा नहीं देखने का फैसला किया - तो इस पर अक्षय ने शालीनता से जवाब दिया. उन्होंने कहा कि अब उन्होंने कहा है तो सही होगा, मुझे नहीं पता, लेकिन उन्हें लगता है कि मैंने टॉयलेट: एक प्रेम कथा बनाकर कोई गलत काम किया है. अगर वो कह रही हैं तो सही होगा.
'फिल्म का टाइटल देख लीजिए'
बता दें कि हाल ही में एक कार्यक्रम में जया बच्चन ने कहा था कि वह 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' नामक फिल्म नहीं देखेंगी. उन्होंने कहा था कि फिल्म का टाइटल देख लीजिए, मैं ऐसे नाम वाली फिल्म कभी नहीं देखूंगी. यह कोई नाम है? इसके बाद जया ने दर्शकों की ओर मुड़कर पूछा था कि क्या वे ऐसी टाइटल वाली फिल्म देखने में सहज महसूस करेंगे? जब केवल कुछ मुट्ठी भर लोगों ने ही हाथ उठाया, तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि इतने सारे लोगों में से केवल चार ही इच्छुक हैं? यह दुखद है.
'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' की कहानी
गौरतलब है कि ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ की कहानी केशव (अक्षय कुमार) पर केंद्रित है, जो एक ग्रामीण पृष्ठभूमि का व्यक्ति है और जया (भूमि पेडनेकर) से शादी करता है. हालांकि, उनकी शादी में रुकावट आती है और इसकी वजह बनती है एक टॉयलेट. जब जया को पता चलता है कि केशव के घर में शौचालय ही नहीं है तो वह अपने मायके चली जाती है और फिर उसे वापस लाने के लिए केशव कोशिशों में जुट जाता है और अपने परिवार की रूढ़िवादी मानसिकता को चुनौती देता है. इस फिल्म में अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर के साथ अनुपम खेर, दिव्येंदु, सुधीर पांडे और आयशा रजा मिश्रा भी सहायक भूमिकाओं में हैं.
18 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म
अक्षय कुमार अपकमिंग फिल्म केसरी चैप्टर 2 के बारे में बता दें कि यह जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित है, जिसमें न्याय के लिए अक्षय कुमार वकील सी. शंकरन नायर के किरदार में कोर्टरूम में दहाड़ते दिखाई देंगे. केसरी चैप्टर 2 सिनेमाघरों में 18 अप्रैल को दस्तक देने के लिए तैयार है. (एजेंसी)
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.