Akshay Kumar Kesari 2 New Poster: सोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है, जिसको देखने के बाद हर कोई हैरान है. इस फोटो में एक सुपरस्टार कथकली डांसर के गेटअप में नजर आ रहे हैं. क्या आप बता सकते हैं ये एक्टर कौन हैं? जी हां, ये कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के खिलाड़ी कहे जाने वाले अक्षय कुमार हैं. जो अपने किरदारों और अभिनय से हमेशा फैंस को एक अलग डोज देते हैं. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर 'केसरी 2' का नया पोस्टर शेयर किया है.
नए पोस्ट में उनके लुक ने हर किसी को हैरान कर दिया. जारी किए गए पोस्टर में वो कथकली डांसर के लुक में नजर आ रहे हैं. ये पोस्टर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और फैंस की प्रतिक्रियाएं भी आने लगीं. हर कोई उनकी और उनके इस लुक की जमकर तारीफ कर रहा है. इस पोस्टर को शेयर करते हुए अक्षय ने कैप्शन में लिखा, 'ये सिर्फ एक कॉस्ट्यूम नहीं है, ये परंपरा, सच्चाई और मेरे देश का प्रतीक है. सी. शंकरन नायर ने हथियार से नहीं, कानून से ब्रिटिश सरकार से लड़ाई लड़ी थी'.
अक्षय कुमार ने शेयर किया नया पोस्टर
उन्होंने आगे लिखा, '18 अप्रैल को हम लाएंगे वो कोर्ट ट्रायल जो किताबों में नहीं पढ़ाया गया'. उनके इस पोस्ट पर लोगों ने दिल और आग वाले इमोजी के साथ-साथ तारीफों की बौछार कर दी. फिल्म के ट्रेलर में अक्षय सी. शंकरन नायर के किरदार में नजर आ रहे हैं, 1920 में जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद ब्रिटिश सरकार के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ते हैं. इस केस में उनका मुकाबला आर. माधवन से होता है, जो ब्रिटिश पक्ष के वकील बने हैं. अनन्या एक महिला वकील के किरदार में हैं.
18 अप्रैल को सिनेमाघरों में मचेगा तहलका
अक्षय कुमार की इस मच अवेटेड फिल्म में भारतीयों की उस लड़ाई को दिखाया गया है, जो उन्होंने अन्याय के खिलाफ लड़ी थी. ब्रिटिश सरकार के अत्याचारों के बीच कैसे कुछ लोग सच्चाई और कानून के दम पर खड़े रहे, ये फिल्म उसी संघर्ष को बयां करती है. पहले ये फिल्म 14 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में आने वाली थी, लेकिन अब ये फिल्म 18 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. इस फिल्म का निर्देशन करण सिंह त्यागी ने किया है और फैंस इसको लेकर काफी एक्साइटेड हैं.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.