Akshay Kumar South Debut: बॉलीवुड के खिलाड़ी कहे जाने वाले अक्षय कुमार इन दिनों अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी मोस्ट अवेटेड अपकमिंग एक्शन ड्रामा फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' की रिलीज को लेकर सुर्खियों में बने हैं, जो 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. इसी बीच खबर भी सामने आ रही हैं, जिनसे अक्षय के फैंस की खुशी को दोगुना कर दिया है, क्योंकि सामने आ रही खबरों की मानें तो एक्टर जल्द ही अपनी तीसरी साउथ फिल्म में नजर आने वाले हैं.
जी हां, अक्षय कुमार जल्द ही प्रभास, मोहनलाल और विष्णु मांचू की बिग बजट फिल्म का हिस्सा बनने वाले हैं, जिसका खुलासा हाल ही में साउथ फिल्म इंडस्ट्री के क्रिटिक्स रमेश बाला द्वारा किया गया है. दरअसल, उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस बड़ी खबर की जानकारी देते हुए एक पोस्ट शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ये दावा किया गया है कि अक्षय कुमार विष्णु मांचू की मोस्ट अवेटेड बिग बजट फिल्म 'कन्नप्पा' में नजर आ सकते हैं.
Bollywood Superstar @akshaykumar joins the cast of Prestigious Pan-India Biggie - Actor @iVishnuManchu 's Big Budget movie #Kannappa
After #Prabhas, @Mohanlal , @PDdancing and @realsarathkumar - @akshaykumar is one more grand addition to the movie's cast..
Stay tuned for more… pic.twitter.com/C8AY7TY4Ir
— Ramesh Bala (@rameshlaus) April 8, 2024
'कन्नप्पा' का हिस्सा बनेंगे अक्षय कुमार
रमेश बाला ने अपने ट्विटर (X) हैंडल पर अक्षय कुमार और 'कन्नप्पा' का एक पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार प्रतिष्ठित पैन इंडिया बिग्गी एक्टर विष्णु मांचू की बड़ी बजट फिल्म 'कन्नप्पा में शामिल हो गए हैं. प्रभास, मोहनलाल, आर सरथ कुमार और प्रभुदेवा के बाद अब अक्षय कुमार का नाम भी फिल्म कास्ट के साथ जुड़ गया है'. वहीं, रमेश बाला का ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है और यूजर्स इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया शेयर कर रहे हैं.
इससे पहले इन साउथ फिल्मों में किया काम
अक्षय कुमार ने इससे पहले साल 1993 में 'अशांत' नाम की एक दो भाषा वाली फिल्म में काम किया था, जो कन्नड़ में 'विष्णु विजया' के नाम से रिलीज हुई थी. वो उनकी पहली साउथ फिल्म थी. इसके बाद उनको साल 2018 में आई शंकर की फिल्म '2.0' में रजनीकांत के साथ देखा गया था, जो उनका तमिल डेब्यू था. वहीं, अब वो जल्द ही 'कन्नप्पा' में नजर आने वाले हैं, जो उनका तीसरा साउथ फिल्म प्रोजेक् होने वाला है, जिसको लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.