trendingNow12345482
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

ऋचा चड्ढा और अली फजल ने दिखाई अपनी लाडली की पहली झलक, फोटो शेयर कर लिखा प्यारा-सा मैसेज

Richa Chadha Ali Fazal baby girl first photo: एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा और एक्टर अली फजल 16 जुलाई माता-पिता बन गए. ऋचा चड्ढा ने एक बेटी को जन्म दिया, जिसकी पहली तस्वीर कपल ने इंस्टाग्राम पर शेयर कर दी है. कपल ने बेटी की पहली तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए बेहद प्यारा मैसेज लिखा है.  

ऋचा चड्ढा और अली फजल की बेटी की पहली फोटो
ऋचा चड्ढा और अली फजल की बेटी की पहली फोटो
Mridula Bhardwaj|Updated: Jul 21, 2024, 07:04 AM IST
Share

Richa Chadha Ali Fazal baby girl first photo: एक्टर अली फजल और ऋचा चड्ढा इस सप्ताह की शुरुआत में मंगलवार, 16 जुलाई को एक बेटी के माता-पिता बने. रविवार, 20 जुलाई को ऋचा चड्ढा और अली फजल ने एक कोलैब पोस्ट के जरिये अपनी न्यूबॉर्न बेबी गर्ल की पहली झलक इंस्टाग्राम पर दिखाई. बेटी की पहली तस्वीर शेयर करते हुए कपल ने इसे अपने जीवन का 'सबसे बड़ा कोलैब' कहा.

अली फजल (Ali Fazal) और ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने इंस्टाग्राम पर अपनी नन्हीं बेटी के पैरों की तस्वीर शेयर करते हुए पहली झलक दिखाई है. बेटी की पहली तस्वीर को शेयर करते हुए कपल ने कैप्शन में लिखा है, ''हमारे जीवन के सबसे बड़ा कोलैब करने के लिए एक कोलैब पोस्ट कर रहे हैं!! हम वास्तव में धन्य हैं. हमारी बच्ची हमें बहुत बिजी रखती है. इसलिए आपके प्यार और आशीर्वाद के लिए आप सभी का धन्यवाद.''

‘मैं काला जादू करती हूं...’ सुशांत सिंह की मौत के बाद क्या कर रहीं रिया चक्रवर्ती? नहीं मिल रहा काम फिर कैसे कमा रहीं पैसा

बेटी के जन्म पर मिल रही ऋचा-अली को बधाइयां
बेटी की पहली तस्वीर शेयर करते ही ऋचा चड्ढा और अली फजल को बधाई देने वालों का तांता लग गया. फैन्स के अलावा ऋचा और अली के को-स्टार्स और दूसरे फिल्मी सितारे भी एक्टर और एक्ट्रेस को बेटी के जन्म की जमकर बधाई दे रहे हैं. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ali fazal (@alifazal9)

18 जुलाई को किया बेटी के जन्म का ऐलान
बता दें कि 18 जुलाई को फुकरे स्टार्स ने एक संयुक्त बयान जारी कर बेटी के जन्म का ऐलान किया था. उन्होंने पोस्ट में लिखा था, ''हम 16.07.24 को एक स्वस्थ बच्ची के आने का ऐलान करते हुए खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं! हमारे परिवार बहुत खुश हैं और हम अपने शुभचिंतकों को उनके प्यार और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद देते हैं.''

चाय की दुकान पर धोए बर्तन, एक फिल्म ने पलटी किस्मत, ऑस्कर नॉमिनेशन तक कर लिया हासिल

2020 में की थी ऋचा और अली ने शादी
ऋचा चड्ढा और अली फजल ने 2020 में स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी की थी. उन्होंने 2022 में अपनी शादी का सेलिब्रेशन किया, क्योंकि इससे पहले कोविड-19 का कहर था. वर्कफ्रंट की बात करें तो ऋचा चड्ढा को आखिरी बार संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' में देखा गया था, जहां उन्होंने लज्जो का किरदार निभाया था. वहीं, दूसरी तरफ अली फजल क्राइम ड्रामा 'मिर्जापुर' के तीसरे सीजन में नजर आए.

Read More
{}{}