trendingNow12864863
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

दीपिका-आलिया नहीं, 35 साल की इस हसीना ने बिजनेस की दुनिया में बिखेरा जलवा, दो साल में खड़ा किया 400 करोड़ का साम्राज्य

Kriti Sanon Skincare Brand: बॉलीवुड की इस हसीना के लिए जुलाई का महीना काफी खास रहा. एक तरफ हसीना ने अपना 27 जुलाई को 35वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया, वहीं दूसरी ओर अपने बिजनेस में तगड़ा प्रॉफिट भी हासिल किया. प्रॉफिट की रकम सुन आपके भी होश उड़ जाएंगे.      

कृति सेनन
कृति सेनन
Kajol Gupta |Updated: Aug 02, 2025, 05:36 PM IST
Share

Kriti Sanon Skincare Brand: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती है. हाल ही में एक्ट्रेस ने जुलाई में अपना 35वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया और इसी के साथ एक्ट्रेस का जुलाई का महीना बेहद खास रहा. एक तरफ एक्ट्रेस ने धूमधाम से अपना जन्मदिन मनाया और दूसरी तरफ उनके ब्यूटी ब्रांड हायफन (Kriti Sanon Beauty Brand) ने तगड़ी कमाई की है. एक्ट्रेस के इस ब्रांड को 2 साल पूरे हो चुके हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी कंपनी के आंकड़े शेयर किए हैं.       

दो साल में खड़ा किया 400 करोड़ का साम्राज्य
कृति सेनन के ब्यूटी ब्रांड ने साल 2 साल में 400 करोड़ रुपये की ग्रॉस रेवेन्यू हासिल किया है. इसकी जानकारी HYPHEN के को-फाउंडर और सीईओ तरुण शर्मा ने दी. एक इंटरव्यू में कृति सनोन और तरुण शर्मा ने अपने ब्यूटी ब्रांड के प्रॉफिट के बारे में बताया. एक्ट्रेस कृति ने बताया कि उन्होंने हाइफन बनाते समय इसमें निवेश किया था. जब इसकी कीमत पूछी गई, तो तरुण शर्मा ने जवाब दिया कि 'पहले साल में ही हमें आगे बढ़ने के लिए काफी है. पहले साल में 100 करोड़ रुपये हासिल करने के बाद वे जो लक्ष्य हासिल करना चाहते थे, उसके बारे में बताते हुए कृति ने बताया कि यह सब हमारे विजन बोर्ड का हिस्सा था. दरअसल, 100 करोड़ रुपये हम दोनों की तरफ से आए थे. दूसरे साल से उन्होंने जो भी संख्या बताई, मैंने उसमें थोड़ा-थोड़ा जोड़ा और फिर उसे लक्ष्य बनाया क्योंकि मुझे पता था कि वह जो भी कह रहे हैं उन्हें पूरा यकीन है कि वह उसे हासिल कर सकते हैं. तो क्यों न ऊंचा लक्ष्य रखा जाए.' तरुण ने आगे कहा कि 'वह लगातार कामना करती रहती हैं. मैं एक संख्या कहता हूँ. उदाहरण के लिए 'चार साल में, हम यह कर लेंगे.' और वह कहती हैं, 'हम कर सकते हैं... लेकिन... क्या हम यह कर सकते हैं?'

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

हायफन का दूसरा जन्मदिन बेहद खास
उन्होंने आगे बताया कि 'हायफन का दूसरा जन्मदिन बेहद खास रहा. हमने 400 रुपये करोड़ का ARR क्रॉस किया और हमारे 60% कस्टमर रिटर्न कर रहे हैं. हमारा एक साल में 1 मिलियन से 4 मिलियन कंज्यूमर तक पहुंचना किसी सपने से कम नहीं था. उन्होंने ब्रांड की सफलता का श्रेय ग्राहकों की जरूरतों को समझने, सही प्रोडक्ट स्ट्रैटेजी और मजबूत डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क को दिया.

साल 2023 में हुई थी ब्रांड की शुरुआत
बता दें कि हायफन की शुरुआत कृति सेनन ने अपने 33वें जन्मदिन साल 2023 में की थी. इस मौके पर एक्ट्रेस ने कहा कि 'हायफन को शून्य से बनाना मेरे लिए बेहद पर्सनल और सेटिस्फाइंग सफर रहा है. जब एक आइडिया ब्रांड में बदलता है तो बहुत खुशी होती है और लोगों को भी उस पर भरोसा होने लगता हैं. ये एहसास बहुत खास होता है.' हालांकि एक्ट्रेस का बिजनेस के साथ फिल्मी करियर भी काफी अच्छा चल रहा है. उनकी आखिरी फिल्म 'दो पत्ती' एक्ट्रेस काजोल के साथ नेटफ्लिक्स पर आई थी, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था. कृति सेनन के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो तो एक्ट्रेस जल्द ही 'तेरे इश्क में' फिल्म में नजर आने वाली है. इस फिल्म में उनके साथ एक्टर धनुष नजर आएंगे.

Read More
{}{}