Alia Bhatt: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और एक्टर रणबीर कपूर इंडस्ट्री के पसंदीदा कपल्स में से एक हैं. दोनों को अक्सर उनकी बेटी राहा कपूर के साथ वेकेशन पर जाते हुए देखा जाता है. आलिया अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अक्सर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. इसी बीच कपल की शादी को तीन साल पूरे हो गए हैं और दोनों अपनी तीसरी वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहे हैं. आलिया ने सोमवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जो समुद्र के किनारे की फोटो है. इसमें कपल काफी रोमांटिक दिख रहा है.
आलिया ने शेयर की रोमांटिक फोटो
एक्ट्रेस आलिया ने अपनी तीसरी शादी की सालगिरह पर सोमवार शाम को इंस्टाग्राम पर एक प्यार भरा पोस्ट शेयर किया. उन्होंने रणबीर के साथ एक रोमांटिक तस्वीर शेयर की और इसके साथ कैप्शन भी लिखा. उन्होंने लिखा कि हमेशा घर पर, हैप्पी 3. एक्ट्रेस ने जिस फोटो को शेयर किया है उसमें आलिया रणबीर पर झुकी हुई दिखाई दे रही हैं और समुद्र किनारे लुभावने नजारे का आनंद ले रहे हैं.
फैंस कर रहे कमेंट्स
आलिया की इस पोस्ट पर फैंस जमकर कमेंट्स कर रहे हैं और दिल खोलकर प्यार बरसा रहे हैं. फैंस एक से बढ़कर एक कमेंट कर रहे हैं. इस पोस्ट पर रणबीर की मां और एक्ट्रेस नीतू कपूर ने भी कमेंट किया और दिल वाला इमोजी शेयर किया.
साल 2022 में की शादी
बता दें कि आलिया और रणबीर ने कई सालों तक एक-दूसरे को डेट किया और साल 2022 में शादी की. उन्होंने साल 2022 में ही बेटी राहा को नवंबर में जन्म दिया. वहीं साल 2023 में क्रिसमस के मौके पर रणबीर और आलिया ने राहा की फोटो रिवील की थी.
आलिया और रणबीर वर्कफ्रंट
आलिया और रणबीर वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया अपनी अपकमिंग फिल्म 'अल्फा' की शूटिंग में बिजी चल रही हैं. फिल्म 'अल्फा' को शिव रवैल द्वारा निर्देशित किया गया है. यह फिल्म साल 2025 में दिसंबर में सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है. वहीं रणबीर कपूर को आखिरी बार फिल्म 'एनिमल' में देखा गया था. इस फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी नजर आई थीं.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.