Alia Bhatt Ex-Personal Assistant Arrested: हाल ही में जुहू पुलिस ने आलिया भट्ट की एक्स-पर्सनल असिस्टेंट वेदिका प्रकाश शेट्टी को गिरफ्तार किया है. उन पर आरोप है कि उन्होंने आलिया की प्रोडक्शन कंपनी ‘इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस’ और खुद आलिया के निजी खातों से धोखाधड़ी कर करीब 76 लाख रुपये की रकम निकाल ली. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और आगे की जानकारी का इंतजार है.
फिलहाल आलिया भट्ट या उनकी टीम की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. आलिया ने अपनी प्रोडक्शन कंपनी ‘इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड’ की शुरुआत साल 2021 में की थी, जिसकी पहली फिल्म ‘डार्लिंग्स’ थी, जिसे शाहरुख खान की कंपनी ‘रेड चिलीज एंटरटेनमेंट’ के साथ मिलकर बनाया गया था. ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया गया था.
इसी साल दर्ज करवाई थी शिकायत
आलिया भट्ट की मां और उनके प्रोडक्शन हाउस की डायरेक्टर सोनी राजदान ने 23 जनवरी को जुहू पुलिस स्टेशन में एक शिकायत दर्ज कराई थी. इस शिकायत में बताया गया कि आलिया की एक्स-पर्सनल असिस्टेंट वेदिका प्रकाश शेट्टी ने करीब 77 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है. ये रकम मई 2022 से अगस्त 2024 के बीच फर्जी बिल बनाकर और आलिया के नकली सिग्नेचर का इस्तेमाल करके निकाली गई.
शिकायत दर्ज होते ही हो गई थी फरार
आरोप है कि खर्चों को सही दिखाने के लिए प्रोफेशनल तरीके से बिल बनाए गए. वेदिका ने मीटिंग्स, ट्रैवल और अलग-अलग इवेंट्स के नाम पर ये फर्जी बिल तैयार किए. जब ये धोखाधड़ी सामने आई, तो शिकायत दर्ज होने के बाद वेदिका फरार हो गई. वो लगातार अपनी लोकेशन बदलती रही, ताकि पुलिस पकड़ न सके. वो राजस्थान, कर्नाटक, पुणे होते हुए आखिर में बेंगलुरु पहुंची. पुलिस ने करीब 5 महीने की तलाश के बाद वेदिका को बेंगलुरु से गिरफ्तार कर लिया.
मंगलवार को कोर्ट में किया था पेश
इसके बाद मंगलवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया. पुलिस ने बेंगलुरु में वेदिका को हिरासत में लिया और फिर पांच दिन के ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई लाया गया. मंगलवार को उसे कोर्ट में पेश करने के बाद 10 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है. जुहू पुलिस ने वेदिका के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 316(4) यानी आपराधिक विश्वासघात और धारा 318(4) यानी धोखाधड़ी के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस अब इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है.
जांच में सामने आई ये बात
जांच में ये भी सामने आया कि वेदिका साल 2021 से 2024 तक आलिया की पर्सनल असिस्टेंट के तौर पर काम कर रही थी. इस दौरान उसे कई अहम जिम्मेदारियां दी गई थीं जैसे फाइनेंशियल दस्तावेजों को संभालना और पेमेंट से जुड़ा काम देखना. इसी भरोसे का गलत फायदा उठाकर वेदिका ने ये सारा घोटाला किया. पुलिस को शक है कि इसमें और भी लोग शामिल हो सकते हैं, इसलिए हर एंगल से जांच जारी है.
आलिया भट्ट की आने वाली फिल्में
पुलिस का कहना है कि वह सबूत जुटा रही है और यह पता लगाने की कोशिश में है कि वेदिका ने ये पैसे कहां खर्च किए या किसके खाते में डाले. आने वाले दिनों में पुलिस कुछ और लोगों से पूछताछ कर सकती है. यह मामला फिल्म इंडस्ट्री में चर्चा का विषय बन चुका है. वहीं, आलिया भट्ट इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर काफी बिजी चल रही हैं, जिनमें ‘अल्फा’, ‘लव एंड वॉर’ और ‘जी ले जरा’ जैसी फिल्में शामिल हैं.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.