trendingNow12757214
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

कांस 2025 में हिस्सा नहीं लेंगी आलिया भट्ट? भारत-पाक टेंशन के बीच लिया बड़ा फैसला, यूजर्स बोले- ‘मुंह तो खुला नहीं...’

Alia Bhatt Cannes 2025: फिल्मी दुनिया के सबसे बड़े फेस्टिवल कान्स फिल्म फेस्टिवल का आगाज 13 मई को हो चुका है, जो 11 दिनों तक यानि 24 मई तक चलेगा. हालांकि, इसी बीच आलिया भट्ट को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि उन्होंने इस फेस्टिवल को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है.

कांस 2025 में हिस्सा नहीं लेंगी आलिया भट्ट?
कांस 2025 में हिस्सा नहीं लेंगी आलिया भट्ट?
Vandana Saini|Updated: May 14, 2025, 12:30 PM IST
Share

Alia Bhatt Cannes 2025 Appearance: कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 की शुरुआत 13 मई से हो चुकी है, जो 24 मई तक चलेगा. ये दुनिया के सबसे बड़े फिल्म फेस्टिवल्स में से एक माना जाता है, जिसमें हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड सितारे रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखते हैं. इस साल भी कई बॉलीवुड सितारे कान्स में अपना जलवा बिखेरत नजर आएंगे, जिनमें आलिया भट्ट का भी शामिल है. पिछले साल मेट गाला में डेब्यू के बाद आलिया भट्ट इस साल कान्य में डेब्यू करने वाली थीं. लेकिन अब खबर है कि उन्होंने अपना प्लान बदल दिया है. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आलिया इस साल कान्स की ओपनिंग सेरेमनी में नजर आने वाली थीं, लेकिन अब उन्होंने अचानक अपना डेब्यू कैंसिल कर दिया है. मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक, आलिया ने ये फैसला भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को ध्यान में रखते हुए लिया है. उनके एक करीबी सूत्र ने बताया कि आलिया इस समय देश की हालिया स्थिति को लेकर काफी सेंसिटिव हैं. ऐसे में उन्होंने तय किया कि फिलहाल इस समय इस फेस्टिवल से दूर रहना ही सही रहेगा. 

कांस 2025 में हिस्सा नहीं लेंगी आलिया भट्ट?

हालांकि, ये भी कहा जा रहा है कि उन्होंने पूरी तरह से मना नहीं किया है. हो सकता है कि आगे जाकर वो किसी दिन कान्स में शामिल हो सकती हैं. इस खबर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर कई लोगों ने आलिया को ट्रोल करना शुरू कर दिया है. कई यूजर्स का कहना है कि जब भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकियों के ठिकानों को तबाह किए, तब कई बॉलीवुड स्टार्स ने कुछ नहीं कहा. लेकिन जैसे ही सीजफायर की घोषणा हुई, कई सितारों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने शुरू कर दिए. 

2 साल पुरानी वो फिल्म, जिसने हिला दिया था बॉक्स ऑफिस, 700 Cr की थी कमाई, 450 दिन बाद भी OTT पर कायम है जलवा

भारत-पाक टेंशन के बीच लिया बड़ा फैसला

इसी वजह से लोगों का गुस्सा अब आलिया भट्ट पर भी निकल रहा है.आपको बता दें कि भारतीय सेना ने कुछ दिन पहले कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब देते हुए पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था. इसके बाद देश में माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया था. इसी को देखते हुए आलिया ने अपने इस इंटरनेशनल इवेंट में शामिल होने का फैसला बदला है. हालांकि, उन्होंने अब तक इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Alia Bhatt (@aliaabhatt)

आलिया भट्ट का वर्कफ्रंट

वहीं, अगर उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट आखिरी बार फिल्म ‘जिगरा’ में नजर आई थीं. इस फिल्म में उनके साथ एक्टर वेदांग रैना भी नजर आए थे, जिन्होंने उनके भाई का किरदार निभाया था. इसके अलावा भी आलिया के पास इन दिनों कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं. जल्द ही उनकी फिल्में ‘लव एंड वॉर’ और ‘अल्फा’ फ्लोर पर आने वाली हैं. फैंस को अब इनकी रिलीज का इंतजार है. वहीं अब ये देखना दिलचस्प होगा कि वाकई आलिया कान्स फेस्टिवल में हिस्सा लेंगी या नहीं. 

Read More
{}{}