Alia Bhatt Black Gown Look: आलिया भट्ट को पिछले ही दिनों कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में खूब जलवे बिखेरते हुए देखा गया था. इस दौरान उन्होंने अपनी हर अदा से दुनियाभर के लोगों को दीवाना बना लिया था. इसके बाद अब एक्ट्रेस इन दिनों स्पेन में नजर आ रही हैं. यहां वह अपनी एक दोस्त तान्या साहा गुप्ता की शादी में शरीक होने के लिए पहुंची हैं. इस वेडिंग फंक्शन से आलिया की कई फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी होने लगी हैं. अब शादी के एक और फंक्शन ने आलिया का नया लुक सामने आ गया है, जिसमें वह ब्लैक कलर के गाउन में नजर आ रही हैं.
ब्लैक गाउन में स्टनिंग दिख रहीं आलिया भट्ट
दोस्त तान्या की शादी में आलिया दुल्हन के साथ ब्राइड्समेड ड्यूटी बखूबी निभा रही हैं. अब लेटेस्ट फोटोज और वीडियो में एक्ट्रेस को स्टाइलिश ब्लैक स्ट्रैपलेस, थाई हाई स्लिट गाउन पहने हुए देखा जा सकता है. आलिया इस लुक में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. आलिया के साथ उनकी बाकी सभी सहेलियों ने भी ब्लैक गाउन ही कैरी किया है, जबकि दुल्हन तान्या व्हाइट वेडिंग में नजर आ रही हैं. आलिया और की कई तस्वीरें और वीडियो क्लिप उनके फैन पेज पर पोस्ट की गई हैं.
दुल्हन के पीछे खड़ी दिखीं आलिया
इन वायरल फोटोज और वीडियो में आलिया भट्ट बाकी ब्राइड्समेड्स के साथ दुल्हन के पीछे खड़ी दिख रही हैं. यहां आलिया और उनकी दोस्तों ने एक हाथ में सफेद छाता और दूसरे हाथ में कुछ सफेद फूल पकड़े हुए हैं. आलिया इस ब्लैक गाउन में स्टनिंग लग रही हैं. उन्होंने अपने इस लुक को मिनिमल मेकअप से कंप्लीट किया है. वहीं, उन्होंने बालों को पीछे की ओर बांधा हुआ है. वीडियो में आलिया और उनकी सहेलियां दुल्हन के साथ खुशी खूब मस्ती भी करती दिख रही हैं.
पिछले लुक में भी क्लासी दिख रही थीं आलिया भट्ट
इससे पहले दोस्त की शादी से एक और लुक सामने आया था, जिसमें वह क्रीम शेड ब्रालेट, मैचिंग स्कर्ट और लॉन्ग ब्लेजर पहने हुए दिख रही थीं. इस लुक में भी एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत और क्लासी नजर आ रही हैं. इस लुक पारंपरिक लुक को आलिया ने उस समय कैरी किया था, जब उनकी दोस्त ने हिन्दू रीति-रिवाजों से शादी की थी.
इन फिल्मों में दिखेंगी आलिया भट्ट
दूसरी ओर आलिया के वर्क फ्रंट की बात करें तो जल्द ही उन्हें वाईआरएफ की पहली महिला प्रधान जासूसी फिल्म में देखा जाने वाला है. फिल्म का टाइटल 'अल्फा' रखा गया है. इसमें आलिया के साथ शरवरी वाघ भी अहम किरदार में दिखाई देने वाली हैं. बताया जा रहा है कि यह फिल्म इसी साल क्रिसमस के खास मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है. इसके अलावा आलिया के पास इस वक्त संजय लीला भंसाली फिल्म 'लव एंड वॉर' भी पाइपलाइन में है. इसमें वह पति रणबीर कपूर और विक्की कौशल के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.