Ranbir Kapoor-Raha Kapoor Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों अपनी फिल्मों और कांस फिल्म फेस्टिवल को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. कांस फेस्टिवल से आलिया भट्ट के कई लुक्स सामने आ रहे हैं. हालांकि कांस में उनके साथ एक्टर रणबीर कपूर और बेटी राहा कपूर भी नजर नहीं आई. जिसको लेकर काफी चर्चा भी हुई. इसी बीच आलिया भट्ट की बेटी राहा कपूर अपने पिता रणबीर कपूर के साथ नजर आईं, जिसका वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. हर कोई इस वीडियो को काफी पसंद कर रहा है.
इंटरनेट पर वीडियो वायरल
दरअसल, हाल ही में इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक्टर रणबीर कपूर और बेटी राहा कपूर नजर आ रहे हैं. यह मुंबई के बांद्रा के माउंट मैरी चर्च का वीडियो है, जिसमें रणबीर कपूर अपनी प्यारी सी बेटी राहा के साथ नजर आ रहे हैं. इस दौरान रणबीर कैजुअल लुक में दिखें. उन्होंने स्लीवलेस टी-शर्ट और कैप लगा रखी है और राहा ने बेबी पिंक कलर की ड्रेस पहन रखी है, जिसमें वह काफी क्यूट लग रही है. वहीं तेज हवा चलने के वजह से राहा के बाल भी हवा में उड़ते हुए नजर आ रहे हैं, जिन्हें राहा बहुत प्यार से पीछे कर रही हैं. इस वीडियो को देखने के बाद आप भी राहा को अपना दिल दे बैठेंगे.
पापा की गोद में दिखी राहा
वीडियो में राहा कपूर अपने पिता की गोद में नजर आ रही हैं. यह वीडियो इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और हर कोई इसे काफी पसंद कर रहा है. वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. राहा को ज्यादातर पापा रणबीर के साथ ही देखा जाता है, जिसके वजह से कई फैंस रणबीर कपूर को बेस्ट डैड भी बोलते हैं.
रणबीर कपूर वर्कफ्रंट
वहीं रणबीर कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो फिलहाल रणबीर अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. रणबीर जल्द ही 'रामायणः पार्ट 2' और 'लव एंड वॉर' समेत कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं. फैंस को उनकी फिल्म का बेसब्री से इंतजार है.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.