Ranbir Kapoor: बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे पसंदीदा कपल्स में से एक रणबीर कपूर और आलिया भट्ट हैं. बीते दिनों आलिया भट्ट को कान्स फेस्टिवल में देखा गया था, जहां उन्होंने खूबसूरत ड्रेस में जबरदस्त फोटोशूट कराया था. कान्स फेस्टिवल में आलिया के लुक की काफी तारीफ हुई थी. उन तस्वीरों में आलिया का थोड़ा सा पेट निकला हुआ था, जिसे देखकर फैन्स दूसरी मां बनने के कयास लगाने लगे थे.
वहीं इसके बाद एक्टर रणबीर कपूर का एक पुराना वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल होने लगा, जिसमें रणबीर कपूर 2 बच्चों की चाहत जता रहे हैं. इसी के साथ रणबीर ने यह भी बताया था कि वे दूसरे बच्चे के रूप में भी एक बेटी चाहेंगे. दरअसल, फिल्म 'एनिमल' के प्रचार के दौरान रणबीर ने बढ़ते परिवार के बारे में बताया था. उन्होंने कहा था अगर उन्हें दूसरा बच्चा हुआ, तो वह एक और बेटी चाहेंगे. उनका यह क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
बता दें कि नवंबर 2022 में राहा के पिता बनने के बाद अक्सर रणबीर ने बयां किया है कि कैसे पिता बनने के बाद उनका जीवन पूरी तरह से बदल गया है. रणबीर हमेशा से एक बेटी चाहते थे. उन्होंने बातचीत में बताया था कि भले ही मेरा दूसरा बच्चा हो, मुझे उम्मीद है वह भी एक बेटी होगी. क्योंकि मैं हमेशा बेटी चाहता था.
उनके इस बयान से उनकी छोटी बेटी के प्रति स्नेह को उजागर किया, बल्कि पालन-पोषण के बारे में उनके प्रगतिशील दृष्टिकोण को भी दर्शाया. जब उनसे पूछा गया कि वह बड़ी होकर क्या बनना चाहेंगे, तो रणबीर ने कहा कि उनकी बेटी जीवन में कोई भी करियर चुने, वह उनके साथ खड़े रहेंगे. वह जो भी बनना चाहती है, मैं उसके सपनों को पूरा करने में मदद करूंगा.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.