Rahul Bhatt On Alia Bhatt: आलिया भट्ट ने अपने करियर की शुरुआत 2012 में फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से की थी. अपने 13 साल के करियर में उन्होंने 24 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है, जिनमें कई हिट और सुपरहिट फिल्म शामिल है. जैसे 'हाईवे', 'उड़ता पंजाब', 'राज़ी', 'गली बॉय' और 'रॉकी रानी की प्रेम कहानी'. आज आलिया भट्ट का नाम इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में गिना जाता हैं. साथ ही वो इंडस्ट्री सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस भी बन चुकी हैं.
आलिया भट्ट हिंदी सिनेमा के दिग्गज डायरेक्टर महेश भट्ट की दूसरी पत्नी सोनी राजदान की बेटी हैं, जिनकी एक बहन शाहीन भट्ट भी हैं. वहीं, महेश भट्ट की पहली पत्नी किरण भट्ट से उनके दो बच्चे हैं, जिनमें पूजा भट्ट और राहुल भट्ट हैं. हाल ही में आलिया के स्टेप ब्रदर राहुल भट्ट ने एक बयान दिया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. राहुल का कहना है कि उनकी सगी बहन पूजा भट्ट, आलिया से ज्यादा टैलेंटेड हैं.
राहुल ने आलिया को बताया ‘पानी कम चाय’
एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि 'मेरी नजर में आलिया, पूजा के मुकाबले आधी भी नहीं हैं, ना टैलेंट में, ना लुक्स में और ना ही पर्सनैलिटी में. मेरी बहन पूजा के सामने आलिया ‘पानी कम चाय’ जैसी लगती हैं'. राहुल का मानना है कि पूजा सबसे ज्यादा टैलेंटेड और एथिक्स वाली हैं. हालांकि, राहुल ने ये भी माना कि आलिया में टैलेंट है और उनका समय अच्छा चल रहा है. उन्होंने कहा कि आलिया को अपनी इमेज और पब्लिक रिलेशन कैसे संभालना है, ये बखूबी आता है.
बहन पूजा भट्ट को बताया ज्यादा टैलेंटेड
राहुल को आलिया की मीडिया हैंडलिंग और पब्लिसिटी स्किल्स काफी इंप्रेसिव लगीं. उन्होंने ये भी माना कि आज के समय में एक एक्टर के लिए सिर्फ एक्टिंग नहीं, बल्कि लोगों से जुड़ने की कला भी बहुत मायने रखती है. 90 के दौर में पूजा भट्ट अपने दमदार अभिनय और फिल्मों से दर्शकों के बीच एक अलग पहचान बनाई थी. फिल्म 'सड़क' और 'जख्म' जैसी फिल्मों से पूजा ने खूब तारीफें बटोरीं. राहुल ने कहा कि उनके पिता की फिल्मी विरासत को पूजा ने आगे बढ़ाया.
आलिया के साथ नहीं खास रिश्ता- राहुल
उन्होंने कहा, 'मैंने पूजा को उनके स्टारडम के दौर में देखा है. वो उस वक्त की सबसे बड़ी बोल्ड एक्ट्रेस थीं'. राहुल को अपनी बहन पर गर्व है कि उन्होंने अपने दम पर नाम कमाया. राहुल ने अपनी और आलिया की रिलेशनशिप को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा, 'मेरे और आलिया के बीच ऐसा रिश्ता नहीं है कि मैं बस फोन उठाकर कहूं कि मैं मिलने आ रहा हूं. वो अब मां बन चुकी हैं और बहुत सफल हैं. मैं रिश्तों में एक तरह की मर्यादा बनाए रखना पसंद करता हूं'.
आलिया भट्ट की तारीफ भी की
उन्होंने बताया कि वो आलिया से ठीक-ठाक रिश्ते में हैं, लेकिन जरूरत से ज्यादा नजदीकी नहीं रखते. राहुल ने आलिया की मम्मी बनने के बाद की जिम्मेदारियों की भी तारीफ की. उन्होंने कहा, 'मैं खुश हूं कि उसे एक अच्छा पति मिला और अब वो मां बन गई हैं'. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि आलिया अपनी बहन शाहीन का भी अच्छे से ख्याल रख रही हैं. राहुल को ये बात काफी अच्छी लगी कि इतने बिजी शेड्यूल के बावजूद भी आलिया परिवार के लिए समय निकालती हैं.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.