Fahadh Faasil Pushpa 2 Villain Photo: फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी कई फिल्में बनी हैं जिनके पहले पार्ट्स ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुए और अब फैंस इनके दूसरे और तीसरे पार्ट्स का इंतजार कर रहे हैं. ऐसी ही एक फिल्म साउथ सुपरस्टार अल्लु अर्जुन (Allu Arjun) की 'पुष्पा' (Pushpa) है जो 2021 में रिलीज हुई थी और जिसने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. आपको पता ही होगा कि अब इस फिल्म का दूसरा पार्ट, 'पुष्पा 2' (Pushpa 2) आ रहा है जिसका पोस्टर रिलीज हो चुका है. इस फिल्म में अल्लु अर्जुन के लुक की फैंस ने काफी तारीफ की है और अब हीरो के बाद फिल्म के विलेन की फोटो भी सामने आई है जिसने फैंस को फिल्म के लिए और एक्साइट कर दिया है...
Allu Arjun की Pushpa 2 को लेकर बड़ा अपडेट!
एक्टर अल्लु अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 को लेकर फैंस बहुत एक्साइटेड हैं और इसके हर अपडेट पर सबकी नजर रहती है. अगर आप भी इस सुपरस्टार एक्टर या फिल्म के चाहने वाले हैं तो बता दें कि फिल्म में जो एक्टर विलेन (Pushpa 2 Villain) का किरदार निभाने वाले हैं, उनकी फोटो और मूवी में उनका लुक सामने आ गया है. बता दें कि फिल्म में विलेन का किरदार एक्टर फहद फासिल (Fahadh Faasil) निभा रहे हैं; यह फिल्म के पहले पार्ट और 2022 में रिलीज हुई फिल्म 'विक्रम' में भी नजर आए थे.
फिल्म के विलेन की धांसू फोटो आई सामने!
जैसा कि हमने आपको अभी बताया, पुष्पा 2 में एक्टर फहद फासिल (Fahadh Faasil) विलेन का किरदार निभाने वाले हैं. उनका किरदार 'भंवर सिंह शेखावत' (Bhanwar Singh Shekhawat Pushpa) है जो पुष्पा को कड़ी टक्कर देता है. यह फोटो फिल्म के सेट्स की है जिसमें एक्टर बहुत सीरियसली मॉनिटर में अपने किसी सीन को देख रहे हैं. इस फोटो से फैंस का फिल्म के लिए एक्साइटमेंट और ज्यादा बढ़ गया है.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.