Amaal Mallik: बॉलीवुड के मशहूर म्यूजिक कंपोजर और सिंगर अमाल मलिक इन दिनों काफी सुर्खियों में बने हुए हैं. उन्होंने 20 मार्च को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर खुलासा किया था कि वह इस वक्त डिप्रेशन से जूझ रहे हैं. इसके लिए अमाल मलिक ने अपने परिवार को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने आगे बताया कि वे अपने माता-पिता से दूरी बना रहे हैं, जिसके बाद अमाल के पिता का एक भावुक पोस्ट सामने आया है जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस पोस्ट में उनके पिता ने अपने बेटे के लिए खास मैसेज लिखा है.
पोस्ट बना चर्चा का विषय
बता दें कि अमाल मलिक ने खुद को डिप्रेशन में बताते हुए जो पोस्ट शेयर किया था. उसमें लिखा था कि उनके माता-पिता की वजह से उनके और उनके भाई अरमान मलिक के रिश्ते के बीच में भी दरार आ गई है. हालांकि कुछ देर बाद उन्होंने उस पोस्ट को डिलीट कर दिया था. इसके बावजूद, उनकी पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और चर्चा का विषय बन गई.
सिंगर अमाल मलिक ने अपने पोस्ट में लिखा कि वह अपने माता-पिता के वजह से डिप्रेशन में हैं और अब उन्होंने फैसला लिया है कि वह खुद को इस स्थिति से बाहर निकालेंगे. उन्होंने फैसला लिया कि अब वे अपने परिवार से दूर रहेंगे, केवल प्रोफेशनल रिश्ते ही रखेंगे.
पिता ने शेयर की फोटो
वहीं अब अमाल के पिता डब्बू मलिक ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर किया और लिखा कि 'आई लव यू'. इस फोटो में अमाल अपने पिता को किस करते हुए नजर आ रहे हैं और डब्बू क्यूट सी मुस्कुराहट दे रहे हैं.
पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल
बता दें कि अमाल मलिक के पिता का पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस पोस्ट पर कई यूजर्स जबरदस्त कमेंट्स कर रहे हैं. इस पोस्ट पर कुछ यूजर्स ने लिखा कि 'इस फोटो ने रुला दिया.'
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबरों और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.