Radhika Merchant Record: साल 2024 बॉलीवुड, राजनीति, खेल और बिजनेस वर्ल्ड के लिए काफी फुल ऑफ इंवेट रहा. इस साल इन सभी फील्ड में कुछ ना कुछ ऐसा हुआ कि कई लागों के नाम सबसे ज्यादा गूगल पर सर्च किए गए. बावजूद इसके, बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारों को मात देकर अंबानी खानदान की छोटी बहू राधिका मर्चेंट ने अपने नाम ऐसा रिकॉर्ड दर्ज किया है जो अपने आपमें खास है.
इस साल अनंत की दुल्हनियां बनीं राधिका
राधिका मर्चेंट का ये साल काफी खुशियों भरा रहा. अनंत अंबानी से शादी और शादी के फंक्शंस को लेकर वो काफी सुर्खियों में रहीं. अनंत और राधिका की शादी 12 जुलाई को इसी साल मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में हुई. इससे पहले इसी साल 1 से 3 मार्च को इन दोनों की शादी के प्री-वेडिंग फंक्शन जामनगर में हुए. जिसमें बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड,बिजनेस और खेल जगत के सेलिब्रिटीज पहुंचे थे. इसके बाद इनका दूसरा प्री-वेडिंग फंक्शन 28 मई से 1 जून तक चला. इस तरह राधिका पूरे साल लाइमलाइमट में बनी रहीं.
नाम दर्ज हुआ ये रिकॉर्ड
नया साल आने से पहले एक लिस्ट जारी हुई है. ये लिस्ट साल 2024 में गूगल पर टॉप 10 मोस्ट सर्च पर्सन की है. जिसमें राधिका मर्चेंट ने बड़े-बड़े दिगग्जों को मात देकर जगह बना ली है. इस लिस्ट में राधिका मर्चेंट 8वें नंबर पर है.
ये हैं भारत में गूगल पर टॉप 10 सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाली शख्सियतें
1. विनेश फोगाट
2. नितीश कुमार
3.चिराग पासवान
4. हार्दिक पांड्या
5. पवन कल्याण
6. शशांक सिंह
7. पूनम पांडे
8. राधिका मर्चेंट
9. अभिषेक शर्मा
10. लक्ष्य सेन
ये है सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्म
इसके अलावा गूगल ने इस साल सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्मों की लिस्ट भी रिवील की है. जिसमें 'स्त्री 2', 'कल्कि 2898 AD' और 'लापता लेडीज' का नाम शामिल है. वहीं, संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी' मोस्ट सर्च शोज ऑफ इंडिया बन गया है.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.