Ameesha Patel on Kaho Naa Pyaar Hai 2: ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और अमीषा पटेल ने 2000 की 'फिल्म कहो ना… प्यार है' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था और रातोंरात सुपरस्टार बन गए थे. राकेश रोशन द्वारा निर्देशित यह फिल्म उस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी. इस फिल्म को रिलीज हुए 24 साल हो चुके हैं, लेकिन इसके सीक्वल के लिए फैन्स अक्सर डिमांड करते रहते हैं.
अमीषा पटेल (Ameesha Patel) ने हाल ही में अपने एक्स अकाउंट (पूर्व में ट्विटर) पर एक सवाल-जवाब सेशन रखा था. इस दौरान एक फैन ने पूछा, ''क्या हमें 'कहो ना प्यार है'- पार्ट 2 मिलेगा?'' इस पर एक्ट्रेस ने जवाब देते हुए कहा, ''जैसा कि मैंने पहले ही कहा कि जब इंडस्ट्री दोबारा से तूफान मचाने के लिए तैयार होगा. यानी यह आपके लिए 'कहो ना प्यार है 2' है.''
— ameesha patel (@ameesha_patel) May 27, 2024
'पुष्पा' फेम एक्टर को हुई ये गंभीर बीमारी, बोले- '41 साल की उम्र में इलाज मुश्किल...'
ऋतिक और अमीषा को कब देख सकते हैं दोबारा साथ?
इससे पहले एक यूजर ने अमीषा पटेल से सवाल किया था, ''आप और ऋतिक, हम कब फिल्म देख सकते हैं?'' इसका जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, ''ठीक है, मैं सिर्फ विश्वास के साथ कह सकती हूं. जब टिकट काउंटर 60 करोड़ से अधिक की ओपनिंग टैब के लिए मानसिक रूप से तैयार हैं, तो मुझे लगता है कि उस दिन स्क्रीन पर आपके लिए 'कहो ना प्यार है 2' है.''
— ameesha patel (@ameesha_patel) May 27, 2024
'कहो ना प्यार है 2' पर क्या बोले थे ऋतिक रोशन
इससे पहले ऋतिक रोशन से पिंकविला इंटरव्यू में 'कहो ना प्यार है 2' के बारे में सवाल किया गया था, जिसका जवाब देते हुए एक्टर ने कहा था, ''मुझे लगता है कि रीमेक में न्यूकमर्स को कास्ट किया जाना चाहिए. जैसा कि पहले दो न्यूकमर्स को लॉन्च किया गया था, अगर ऐसा कभी होता है तो.''
'मैं सौतेली मां...' फरहान और जोया के साथ कैसा है शबाना आजमी का रिश्ता? हनी ईरानी को दिया क्रेडिट
'कहो ना प्यार है' में कैसी हुई थी अमीषा पटेल की कास्टिंग
बता दें कि हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक पुराने इंटरव्यू में अमीषा पटेल ने खुलासा किया था कि जब वह एक टीनेजर थीं, तब राकेश रोशन उनसे एक शादी में मिले थे. इस शादी में मिलने के बाद राकेश रोशन ने फैसला किया था कि वह ऋतिक रोशन के अपोजिट उन्हें कास्ट करेंगे. अमीषा पटेल ने बताया था कि राकेश रोशन और उनके पिता एक ही स्कूल में पढ़े हैं.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.