Aishwarya Rai Item Song: बॉलीवुड की खूबसूरत हसीनाओं में से एक ऐश्वर्या राय किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. ऐसे में कई बार अमिताभ बच्चन के साथ रिश्ते और तलाक की खबरों को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती हैं. वहीं अमिताभ बच्चन ने एक बार अभिषेक और ऐश्वर्या राय के साथ किए पॉपुलर सॉन्ग 'कजरा रे' को लेकर जबरदस्त किस्सा सुनाया था.
अमिताभ बच्चन ने सुनाया किस्सा
महानायक अमिताभ बच्चन ने में 'कौन बनेगा करोड़पति 15' के एक एपिसोड में कंटेस्टेंट के साथ इंटरैक्शन के दौरान जबरदस्त किस्सा सुनाया था. उन्होंने 'कजरा रे' गाने को लेकर एक किस्सा सुनाया था. इस गाने में उन्होंने बहू और बेटे के साथ अपनी कास्टिंग को लेकर बताया था. बिग बी ने बताया था कि 'इस गाने में हम तीनों थे. उस वक्त ऐश्वर्या राय हमारी बहू नहीं थी, हालांकि अब बन गई है. कजरा रे गाने में बहू थी, अभिषेक थे और हम थे. इस गाने में बल्लीमारान का जिक्र किया गया था.' इतना बताने के बाद अमिताभ बच्चन सेट पर 'कजरा रे' गाना बजवाते हैं.
दरअसल, ये गाना फिल्म 'बंटी और बबली' का है. इस फिल्म को साल 2005 में रिलीज किया गया था. 'बंटी बबली' फिल्म को साद अली ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में आपको अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी लीड रोल में नजर आए थे. बता दें कि अभिषेक बच्चन ने साल 2007 में 20 अप्रैल को ऐश्वर्या राय से शादी की थी और साल 2011 में उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया था. अगर वर्कफ्रंट की बात करें, तो ऐश्वर्या राय फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन: पार्ट 2’ में आखिरी बार नजर आई थीं. वहीं अभिषेक बच्चन की फिल्म 'बी हैप्पी' ओटीटी पर होली पर दस्तक दे चुकी है.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबरों और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.